कांग्रेस नेता संतोष देव ने जाति आधारित जनगणना कराने की मांग मुख्यमंत्री से किया
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बरवां निवासी कांग्रेस नेता संतोष कुमार देव ने झारखंड में जाति आधारित जनगणना कराने की मांग किया है। इस बाबत संतोष करना देव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांग पत्र भेजकर बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जाति आधारित जनगणना कराने को कहा है। उन्होंने मांगपत्र में लिखा है कि राज्य की राजनीति एवं आर्थिक असमानताओं को देखते हुऐ राज्य के मूलवासियों को जाति के अनुपात में आरक्षण का लाभ के लिए जाति आधारित जनगणना होने से ही राज्य के लोगों की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जा सकता है। उनकी जाति के अनुपात में आरक्षण का लाभ दिया जा सकता है। इस कड़ी में हमारे पडोसी राज्य बिहार की सरकार ने एक कदम आगे बढाकर जाति आधारित जनगणना कराने की अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार के सीएम ने राज्यवासियों को एक बड़ी सौगात देने का कार्य किया है। संतोष देव ने झारखंड वासियों को भी इसकी अधिसूचना जारी करने कि मांग की है।