मुख्यमंत्री का गुमला दौरा 8 जून को प्रशासनिक तैयारी जोरों पर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुधाकर कुमार, गुमला
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित गुमला दौरे की प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम में कल्याण विभाग के विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को परिसंपत्ति वितरण करने के साथ-साथ नई बहाली को नियुक्ति पत्र वितरण करने की भी संभावना है। सीएम के गुमला दौर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का भी खास ध्यान रखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री का 8 जून को गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत सीएम पुराने और नए लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजना का लाभ प्रदान करेंगे। इसके अलावा विभाग में हुए नई बहाली में नियुक्त लोगों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण करने की भी तैयारी है।सीएम के गुमला दौरे को लेकर पुलिस अधीक्षक और डीडीसी सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल जाकर सुरक्षा सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डीडीसी और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। 8 जून को मुख्यमंत्री के गुमला आगमन को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सीएम हेमंत सोरेन के गुमला आगमन पर यूपीए के घटक दल जेएमएम, कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है।