बजरंग दल बरकट्ठा प्रखंड संयोजक बनाये गये दीपक राणा. लोगों ने दी बधाई
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम परबत्ता निवासी दीपक कुमार राणा को बरकट्ठा प्रखंड बजरंग दल कमेटी का संयोजक बनाया गया है। प्रान्त कार्यसमिति सदस्य योगेंद्र नाथ सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द मेहता, जिला मंत्री प्रदीप सोनी, प्रखंड मंत्री सत्यम भारती के उपस्थिति में प्रखंड पालक गुरुदेव गुप्ता, जिला संयोजक प्रशांत सिंह राजपूत एवं प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव के अनुसंशा पर दीपक राणा को बजरंग दल बरकट्ठा प्रखंड संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। दीपक राणा ने कहा कि संगठन के द्वारा दिशा निर्देशानुसार कार्य करूँगा. साथ ही अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा एवं अनुशासन का पालन करूँगा। दीपक राणा के संयोजक चुने जाने पर बधाई देने वालों में रामचन्द्र चौधरी, सुरेश पांडेय, मुकेश पांडेय, गणेश नायक, विक्की चंद्रवंशी, धीरज गुप्ता,चंदन श्रीवास्तव, चंदन मोदी, सुजीत कुमार, बिट्टू मोदी, रंजन यादव, राज गुप्ता, सुमन गुप्ता, दीपक महाकाल, चुनु कुमार, संजय भुइयां, बिनोद साव, बीरेंद्र राणा, नरेश रवानी, सूरजदेव प्रजापति, बिंदेश्वर मंडल, नागेश्वर मोदी, दीपक पांडेय, अनुज पांडेय, विपुल पांडेय, रोहित लाल तिवारी समेत अन्य लोग शामिल है।