December 4, 2024
Jharkhand News24
जिलाप्रेरणा

वेक्टर क्लासेस की छात्रा राखी कुमारी 92% अंक के साथ लाकर बनी बरही टॉपर, बरही के लिए रहा ऐतिहासिक परिणाम

Advertisement

वेक्टर क्लासेस की छात्रा राखी कुमारी 92% अंक के साथ लाकर बनी बरही टॉपर, बरही के लिए रहा ऐतिहासिक परिणाम

सना नूरी व नेहा कुमारी 90% लाकर प्लस टू बरही टॉपर बनी।

Advertisement

बरही हजारीबाग रोड में स्थित वेक्टर क्लासेस के सभी छात्रों ने इंटरमीडिएट साइंस में शत प्रतिशत रिजल्ट के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
संस्थान की छात्रा राखी कुमारी 460 अंक लाकर बनी टॉपर वही दूसरी ओर सना नूरी व नेहा कुमारी 90% लाकर प्लस टू बरही प्रथम टॉपर रही ।
निदेशक दीपक कुमार गुप्ता व शिक्षक राजेश कुमार , अधीर मंडल, दामोदर शर्मा ने टॉपर सना नूरी, नेहा कुमारी सहित सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर विशेष बधाई दी ।
संस्थान में टॉप टेन में पूजा कुमारी 430, मनीषा कुमारी 423, अनामिका केसरी 424, प्रियंका कुमारी 420, मोहमद साकिब 417, रौशनी केशरी 414, सलमान अंसारी 415, मोनिका कुमारी 414,रौशनी कुमारी 413, मनोहर यादव 411,राहुल कुमार413, बबली कुमारी 413,शिवानी कुमारी 407, ईशा ठाकुर 405,रानी मुसरत 404,रूपा कुमारी 402, हर्षिका कुमारी 400 के साथ रहें।
रिया कुमारी 398, तबासुम प्रवीण 393, मुस्कान केशरी 392, मोनू कुमारी 398,नंदनी केसरी, 388, शशांक केसरी 386,मनीषा कुमारी 387,शिवम कुमार 384,पूजा कुमारी 353, रिंकी कुमारी 386, नीरज कुमार 385,आजाद 376, पीयूष कुमार 376,ज्योति कुमारी 375, मोहम्मद सैफ 368,अंकिता कुमारी 363,रोहित यादव 336, दिव्या कुमारी 358,प्रतिमा कुमारी 326,सोनिका कुमारी 327,अनीशा कुमारी 318, प्रिया कुमारी 331, फैयाज 346, रोहित कुमार 336 के साथ सभी सैकड़ों छात्रों बेहतर अंक के प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
इस मौके पर संस्थान निदेशक दीपक गुप्ता सहित शिक्षक राजेश कुमार, दिलीप कुमार राणा, शिव कुमार,अधीर मंडल , अभिषेक झा, कृष्णा राणा, आर्यन गुप्ता,सूरज कुमार , शीतल केशरी,अरुण कुमार, दामोदर शर्मा, समाजसेवी पप्पू चंद्रवंशी ने सभी छात्रों के सफलता पर बधाई देने के साथ भविष्य और बेहतर करने की कामना की।
निदेशक दीपक कुमार गुप्ता ने सफल सभी छात्र -छात्राओं, उनके माता -पिता के साथ अपने टीम को बधाई देते हुए कहा कि बरही के छात्रों के लिए अभी तक का ऐतिहासिक परिणाम है जो कड़ी और सच्ची मेहनत के कारण से हुई है उन्होंने बताया की छात्रों के लिए जीवन की पहली सफलता है इस सफलता के बाद छात्र कड़ी मेहनत और सच्ची मेहनत करके अपने भविष्य के अंतिम गोल और सपने तक हरेक छात्र पहुंचे। 12वीं सफलता के बाद यंहा से सभी छात्रों को सही मार्गदर्शक और बेहतर विषयों का चयन करके भविष्य की पढ़न-पठान की सलाह देते करते हुए कहा कि 2014 से प्रत्येक वर्ष की बरही में अव्वल रिजल्ट देने के साथ इस बार बरही के लिए एतिहासिक परिणाम देने में संस्थान कामयाबी मिली।

संस्थान के मुख्य शिक्षक राजेश कुमार ने सभी सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि संस्थान के उच्च शिक्षा प्राप्त एंव लंबे समय के अनुभवी शिक्षकों का टीम का नतीजा है जो लगातार वेक्टर क्लासेस का छात्रों बेहतर शिक्षा प्राप्त करके देश के अच्छे संस्थानों में नामांकन ले रहे है। और शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वैसे हीं आज बेहतरीन रूप से सफल हुए छात्र भी उसी दिशा मे आगे बढ़ेंगे अपने क्षेत्र सहित वेक्टर संस्थान का नाम गौरव करेंगें।
सना ने अपने सफलता का श्रेय वेक्टर क्लासेस के प्रबंधक के साथ अपने माता पिता को देते हुए कहा बताया की हमारा रुचि भविष्य में आईएएस बनने की है वही नेहा कुमारी ने अपने पिता श्री व निदेशक श्री गुप्ता बेहतर मार्गदर्शन का यह परिणाम है,इंडिया के बेस्ट इंस्टीट्यूट से कृषि क्षेत्र के बारे में पढकर ग्रामीण स्तर के कृषि विकास पर कार्य करने का सपना हैं।

Related posts

एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा में 75वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोउल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया

hansraj

हिंदी दिवस पर आईलेक्स पब्लिक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

hansraj

आजसू कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया

hansraj

मारवाड़ी महाविद्यालय के परिसर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

hansraj

जिला महिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

jharkhandnews24

सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल

hansraj

Leave a Comment