October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

भण्डरा में अनोखी शादी, अपने बच्चे की मौजूदगी में एक युवक ने दो युवतियों से किया विवाह

Advertisement

भण्डरा में अनोखी शादी, अपने बच्चे की मौजूदगी में एक युवक ने दो युवतियों से किया विवाह

झारखंड न्यूज 24 भण्डरा
सोनु कुमार

Advertisement

भण्डरा । प्रखंड के बंडा गांव के संदीप उरांव नामक एक युवक ने दो युवतियों के साथ विवाह किया। इस दौरान इनका बच्चा भी मौजूद था । आपको बता दें कि इस युवक का दो-दो युवतियों से पिछले तीन व एक वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। और इनमें से एक युवती का एक बच्चा भी है। कई बार विवाद भी हुआ । मामला गांव तक पहुंचा और आखिर रविवार को बंडा गांव में ग्रामीणों द्वारा सामाजिक बैठक कर इन दोनों युवतियों के साथ युवक की शादी करा दी गयी। विवाह समारोह में ग्रामीण परिजन एव युवती का बच्चा भी मौजूद थे। प्रखंड की आकाशी पंचायत के बंडा एक युवक ने दो युवतियों से विवाह किया। ग्रामीणों, माता-पिता की सहमति से ग्रामीणों ने इनकी शादी कराई। इस मौके पर इनके बच्चे भी मौजूद थे और वे उछल-कूद कर रहे थे।
आकाशी पंचायत के बंडा पतरा टोली गांव निवासी युवक संदीप उरांव (पिता स्व पति उरांव) का प्रेम प्रसंग पिछले तीन वर्षों से गडरपो पंचायत के धनामुन्जी गांव निवासी कुसुम लकड़ा (पिता सुकरा उरांव) से चल रहा था। विवाह के पहले ही दोनों के एक बेटे भी हैं। वहीं दूसरी युवती बगड़ू के पतरातू महतो टोली निवासी स्वाति कुमारी (पिता विश्राम उराँव ) के साथ उसी युवक का प्रेम प्रसंग एक वर्ष पहले बंगाल के ईट भट्ठा में मजदूरी करने के दौरान हुई । एक युवक के साथ दोनों युवतियों का प्रेम प्रसंग रहने के कारण कई बार विवाद हो रहा था । पर भी मामला शांत नहीं हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों एवं घरवालों की सहमति से दोनों युवतियों का विवाह रविवार को सामाजिक बैठक कर संदीप उरांव के साथ कराया गया।

Related posts

अवैध और खुदरा पेट्रोल बेचने वाले पर होगी करवाई:– ठाकुर गंगटी थाना प्रभारी रफीक आलम

hansraj

इचाक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहे राम भरोसे न कोई डॉक्टर का पता नही 

hansraj

सीएसपी संचालक सैफुल्ला पर लगा आरोप निकला बेबुनियाद

hansraj

तरबेचवा गांव में बिजली सेवा सुचारु रुप से बहाल. पूर्व विधायक जानकी यादव ने किया उद्घाटन

hansraj

सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के द्वारा संकल्पित गीता ज्ञान कार्यक्रम हजारीबाग में हुआ संपन्न

jharkhandnews24

बुलेट चोरी के आरोपी को लोहसिंघना पुलिस ने किया गिरफ्तार

hansraj

Leave a Comment