May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

सदर विधायक कार्यालय में नमो कैरम टूर्नामेंट का दिखा रोमांच, दुसरे दिन तक महिला वर्ग में अंजली पांडेय बनी विजेता और उपविजेता बनी शिवानी कुमारी

Advertisement

सदर विधायक कार्यालय में नमो कैरम टूर्नामेंट का दिखा रोमांच, दुसरे दिन तक महिला वर्ग में अंजली पांडेय बनी विजेता और उपविजेता बनी शिवानी कुमारी

पुरुष वर्ग में खिलाड़ी इंद्रजीत कुमार व राजेश भेंगरा पहुंचे सेमीफाइनल में

संवाददाता : हजारीबाग

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के विधायक सेवा कार्यालय परिसर में नमो कैरम प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों का उत्साह अपने चरम सीमा पर रहा। कैरम टूर्नामेंट का रोमांच देखने दर्शकों का भी तांता लगा रहा। टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग के साथ महिला वर्ग ने भी अपनी अहम हिस्सेदारी निभाई ।सदर विधायक माननीय मनीष जायसवाल के कार्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में 60 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लेकर कैरम के प्रति अपने आकर्षण को प्रस्तुत किया। महिला वर्ग में अंजली पांडेय ने शिवानी कुमारी को पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में इंद्रजीत कुमार और राजेश भेंगरा सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। विजय राम, श्याम सुंदर शर्मा, उत्कर्ष कुमार, कमाल कुरैशी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं। इस आयोजन में हजारीबाग कैरम एसोसिएशन के संरक्षक भैया मुरारी कुमार सिन्हा, अध्यक्ष जेपी जैन, सचिव रविंद्र कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रहलाद सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. भैया असीम कुमार, विधायक खेल प्रतिनिधि बंटी तिवारी, जयप्रकाश, विशेषांक वर्मा, सतीश यादव, राजेश, जितेंद्र, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी तथा अंपायर की भूमिका में सत्यम कुमार सिंह, रितिक राणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस तीन दिवसीय नमो कैरम टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल खेला जाएगा और सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट में विधायक मनीष जायसवाल की ओर से प्रथम विजेता को 51 सौ रुपए, उपविजेता को 31 सौ रुपए, तृतीय पुरस्कार 21 सौ रुपए और चतुर्थ पुरस्कार 21 सौ रुपए एवं विजेताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर सदर विधायक मनीष जयसवाल खुद उपस्थित रहेंगे और प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौसलाआपजाई करेंगे। ज्ञात हो कि शुक्रवार को इस टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ था। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के तर्ज पर विधायक मनीष जायसवाल ने नमो कैरम टूर्नामेंट का आयोजन क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के लिए कराया है। विधायक मनीष जायसवाल अपने घोषणा अनुरूप खेल के विभिन्न विधाओं में नमो के नाम पर प्रतिस्पर्धा का आयोजन कराएंगे। इसी कड़ी में फुटबॉल के बाद यह कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

Advertisement

Related posts

पोटका के जुड़ी गांव में क्षेत्रीय कलाकारों के अभिनय पर बांग्ला नाटक , मां रेखेछी माईने कोरे, बोऊ रेखेछी पाये धरे का मंचन

hansraj

केंद्र के 8 साल पूरे होने पर युवा मोर्चा ने निकाली बाईक रैली

hansraj

जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी पहुंचे मिहिजाम थाना, मृतक के परिजनों से मिलकर बढ़ाया हौसला

jharkhandnews24

भाजपा हजारीबाग ने तीन राज्यों में हुए प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं एवं लोगों का जताया आभार, दी बधाई

jharkhandnews24

17 अप्रैल को भाजपाइयों द्वारा वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रैन एंव मधुपुर- रांची इंटरसिटी ट्रैन पैसेंजर ठहराव के लिए एक दिवसीय धरना

hansraj

पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के माण्डू प्रखंड सचिव बनाए गए मो. सेराज अंसारी

hansraj

Leave a Comment