May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी पहुंचे मिहिजाम थाना, मृतक के परिजनों से मिलकर बढ़ाया हौसला

Advertisement

जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी पहुंचे मिहिजाम थाना, मृतक के परिजनों से मिलकर बढ़ाया हौसला

जान माल की रक्षा करना मालिक का काम वरना हमारा कोई मजदूर काम नही करेगा : इरफान अंसारी

विधायक ने मृतक के परिवार को ₹1 लाख मुआवजा और 20 हज़ार का दिया आर्थिक सहायता

संवाददाता : जामताड़ा

जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी आज मिहिजाम थाना पहुंचे और मृतक निमाई मंडल के परिवार वालों से मिले। मौके पर मृतक की पत्नी फूली मंडल और दो बेटा सुबोध मंडल और गोपाल मंडल उपस्थित था। मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने थाना को फटकार लगाते हुए कहा कि गरीबों को सम्मान और उनका हक मिलना चाहिए। बेवजह उन्हें परेशान ना करें। मालूम हो कि निमाई मंडल मजदूरी का काम करता था और वो मिहिजाम के आम बागान मे घर निर्माण का काम कर रहा था और उसी दौरान दीवार ढह जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटा को छोड़कर चला गया। परिवार वाला काफी गरीब है और मजदूरी कर घर का पालन पोषण करता था। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था। मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने परिवार वालों को काफी समझाया बुझाया और कहां किस घटना को तो मैं नहीं टाल सकता परंतु मैं आप लोगों के साथ हूं और आप लोगों को हर संभव मदद के साथ साथ न्याय दिलाऊंगा। मौके पर विधायक ने मकान मालिक से बात कर मृतक के परिवार को अभिलंब मुआवजा राशि के तौर पर ₹1 लाख देने की बात कही। विधायक इरफान अंसारी ने काफी कड़ी शब्दों में मालिक को कहा की हमारे गरीब की जान गई है। इसके परिवार वालों के साथ उचित न्याय होना चाहिए जिस पर मकान मालिक ने 2 से 3 दिनों के अंदर राशि देने की बात की। साथी साथ विधायक जी ने अपनी ओर से परिवार वालों को ₹20000 का आर्थिक सहायता दिया और आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही साथ विधायक जी ने पोस्टमार्टम जल्द कराने की बात कही और कहा कि सरकार की तरफ से जो भी प्रावधान है वह राशि भी जल्द मुहैया कराऊंगा।आगे विधायक जी ने परिवार वालों को एक अंबेडकर आवास और विधवा पेंशन अविलंब स्वीकृत करने का निर्देश बीडीओ को दिया। मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मैं लगातार क्षेत्र के विकास के साथ-साथ लोगों के हर सुख दुख में खड़ा रहता हूं। जहां भी कोई घटना घटती है लोग मुझे याद करते हैं। मैं अपनी तरफ से हर संभव मदद करता हूं। मौके पर थाना प्रभारी प्रणय सत्यम, इंस्पेक्टर साहब, गोपी गोराई, मंगल गोराई, मुखिया मनोरंजन मरांडी, समिति बासु मंडल, धनंजय गोराई, लालटू धीवर, सुबल गोराई, परिमल मंडल, परवेज रहमान, मुन्ना जैन, यासर नवाज शैतान मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

गोरहर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी प्रेमिका कुमारी ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

hansraj

हजारीबाग होमियोपैथी चिकित्सको ने बनाया नया संघ

jharkhandnews24

तिलेश्वर साहू सेना का हुआ विस्तार, बरही प्रखंड के अध्यक्ष बने संतोष रजवार

hansraj

विक्रांत कुमार पाण्डेय ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर अमगांव गांव का किया नाम रोशन

jharkhandnews24

हजारीबाग में पूर्व सांसद डॉ. यदुनाथ पाण्डेय व भाजपा कार्यकर्ताओ ने वन्दे भारत ट्रेन का किया स्वागत

jharkhandnews24

राजमिस्त्री का प्लेसमेंट लेटर वितरण किया गया

hansraj

Leave a Comment