गोरहर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी प्रेमिका कुमारी ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। गोरहर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी प्रेमिका देवी पति छोटन कुमार कोल ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। प्रेमिका कुमारी ने ग्राम कोलवरिया, बाराटांड, पिपराटांड, रंगनिया भैयाडीह, नावाडीह, करंडो में जन संपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगा। प्रेमिका कुमारी ने कहा की पंचायत वासियों के जन समर्थन से चुनाव मैदान में उतरीं हूँ। कहा जन समस्या के समाधान के लिए हमेशा पंचायत वासियों के साथ खड़ी रहूंगी। पंचायत का चहुंमुखी विकास करूंगी। उन्होंने चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप क्रम संख्या 2 पर मोहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में भगिया देवी, रूबिया देवी, रीना देवी, चमेली देवी, प्रदीप कोल, भुनेश्वर मक्षतो, रामचन्द्र कोल समेत कई लोग शामिल थे।