May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम, श्रुतिलेख में अव्वल आए प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

Advertisement

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम, श्रुतिलेख में अव्वल आए प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

हिन्दी का हो गौरव गान, सभी भाषाओं का करें सम्मान : मनोज कुमार

संवाददाता : हजारीबाग

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में गुरुवार को हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि हिन्दी का गौरव गान होना ही चाहिए, चूंकि यह हमारी मातृभाषा है। साथ ही सभी भाषाओं का सम्मान करने की जरूरत है। भाषा पर विवाद करना उचित नहीं है, चूंकि यह बड़ा संवदेनशील मुद्दा है। भाषा विचारों को अभिव्यक्त करने का माध्यम है। भाषा शुद्ध बोलने और लिखने की जरूरत है। इसके लिए शब्दकोश का अध्ययन कर हिन्दी समेत विभिन्न भाषाओं में ज्ञान बढ़ाना जरूरी है। जितने भी कालजयी कवि हुए कभी दूसरी भाषाओं का विरोध नहीं किया। दूसरी भाषाओं के शिक्षकों ने हिन्दी को समृद्ध किया। भारत के संविधान निर्माण में भी विभिन्न भाषाओं के विद्वान शामिल रहे। सचिव मिथिलेश मिश्र ने कहा कि संस्कृत से हमारे देश की संस्कृति है, तो हिन्दी से हिन्दुस्तान है। उन्होंने भी हिन्दी से प्रेम और सभी भाषाओं के सम्मान पर जोर दिया। इससे पहले प्रशिक्षुओं ने भाषण और कविता के माध्यम से हिन्दी भाषा को बढ़ावा दिया। हिन्दी दिवस पर आयोजित श्रुतिलेख प्रतियोगिता में प्रथम सोनम लकड़ा व चांदनी कुमारी, दूसरे स्थान पर अलका कुमारी और तीसरे स्थान पर आयी प्रतिभागी प्रिया कुमारी को अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। मंच संचालन प्रशिक्षु रवि कुमार और धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक गुलशन कुमार ने किया। मौके पर प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव, सहायक प्राध्यापिका डॉ बसुंधरा कुमारी, कार्यक्रम प्रभारी अंजलि कुमारी, पुष्पा कुमारी, अशोक कुमार सिन्हा, डॉ पुष्पा कुमारी, महेश प्रसाद, अनिल कुमार, जगेश्वर रजक, एसएस माइटी, दीपमाला, रचना कुमारी, संदीप खलखो, दिलीप कुमार, संदीप कुमार सिन्हा समेत सभी प्रशिक्षु मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

नारायणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

hansraj

फहीमा एकेडमी के प्रांगण में पांच दिवसीय समर कैंप का आज हुआ समापन

hansraj

विधवा महिला ने अंचल अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

hansraj

कोयला लदा पिकअप वैन जप्त , चालक हुआ फरार

hansraj

इंस्पेक्टर ने किया मिर्जाचौकी रेलवे प्लेटफॉर्म का निरीक्षण

hansraj

गुमला के वृंदा नवाटोली गांव में पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बैठक संपन्न हुई

hansraj

Leave a Comment