फहीमा एकेडमी के प्रांगण में पांच दिवसीय समर कैंप का आज हुआ समापन
झारखंड न्यूज़ 24
सागर
हजारीबाग : मोबाइल सोचने की क्षमता खत्म कर देता है मोबाइल का छात्र इस्तेमाल करें लेकिन समय पर l किताबों से प्रेम करें I बच्चों में ज्ञान बहुत है यही ज्ञान शिक्षकों के सामने आज के परिवेश में चैलेंज है यह बातें मुख्य अतिथि राजधनवार के प्राचार्य डॉ विमल कुमार मिश्र ने फहिमा एकेडमी के प्रांगण में पांच दिवसीय समर कैंप का आज समापन समारोह में छात्र एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने अपने संबोधन में कहा की उन्हें फहिमा एकेडमी के प्रबंधक, प्राचार्य एवं शिक्षको में बच्चों के प्रति एक अलग ही नजरिया दिख रहा है l डॉक्टर मिश्रा ने बच्चों के टैलेंट को निखारने का जो रास्ता फहीमा एकेडमी के प्राचार्य फरहा फातमी ने चुना है वो अद्भुत है। ये स्कूल अपने बच्चों के प्रति पूर्णरूप से समर्पित है और स्वाभाविक ही यहां के बच्चें अपने माता पिता का नाम रौशन करेंगे। स्कूल में बच्चों के अंतिम दिन को उत्साहित करने हेतु सभी शिक्षकों के साथ योगा एवं एरोबिक्स क्लास का आयोजन कराया गया तथा कक्षा 4 से कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने स्कूल प्राचार्य फरहा फातमी तथा सभी शिक्षकों के साथ स्कूल से झील तक दौड़ लगाई तथा बच्चों के शारीरिक विकास के लिए व्यायाम की महत्ता को बताया गया। समापन समारोह में बच्चों ने पांच दिवसीय समर कैंप में जो एक्टिविटीज सीखी आज उनकी प्रदर्शनी लगाई गई। प्राचार्य विमल मिश्रा के समक्ष बच्चों की कलाकृति पेश की गई। मिट्टी से बनाए गए अद्भुत कलाकृतियां, गायन, नृत्य, नाटक, आर्चरी आदि अद्भुत नमूने देखकर विमल मिश्रा मंत्रमुग्ध हो गए। प्राचार्य फरहा फातमी ने अपने संबोधन में हो इंटरटेनमेंट और द रोमांटिक वाइब्स की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा की उनके बिना फहीमा का यह पांच दिवसीय समर कैंप सफलतापूर्वक संभव नही हो पाता तथा अभिभावकों ने इस समर कैंप के आयोजन के लिए फहिमा एकेडमी की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है और कहा की बच्चों की कला को निखारने के लिए स्कूल के द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल शिक्षक आकाश उपाध्याय, रोशन अग्रवाल, महमूद उल हसन, सफीक, मनोज कुमार, ओमकार कुमार, हसरत अली, मोहम्मद मोहिद्दीन, अंकित कुमार राणा, सालेहा प्रवीण, उम्मूल प्रवीण का योगदान रहा