एनसीसी 22 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने एनसीसी अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
एकता एवं अनुशासन से विद्यार्थियों में वर्दीधारक कैडेट्स की होती है अलग पहचान : कर्नल हरमीत
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हजारीबाग : – स्थानीय एनसीसी 22 झारखंड बटालियन के सभाकक्ष में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हरमीत सिंह ने एनसीसी ऑफिसर के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने एएनओ, सीटीओ एवं विभागीय अधिकारियों से उनकी समस्याओं, समाधान तथा बेहतर कार्यप्रणाली पर चर्चा की। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सिंह ने कहा कि एकता एवं अनुशासन से विद्यार्थियों में वर्दीधारकों की अलग पहचान होती है। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र सेवा के साथ-साथ सामुदायिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। एनसीसी कैडेट्स अपनी नियमित परेड एवं कक्षा के अलावे सामाजिक दायित्व एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हैं। एनसीसी 22 झारखंड बटालियन में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सिंह की इस पहली बैठक में उन्होंने सभी एएनओ एवं सीटीओ से परिचय प्राप्त किया। इस बैठक में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सिंह समेत एडम ऑफिसर कर्नल विक्रम कश्यप, एसएम अशोक कुमार, बीएचएम अनिल कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ मोहन सिंह समेत एएनओ,सीटीओ,विभागीय जवान एवं कर्मी उपस्थित थे।