October 1, 2023
Jharkhand News24
चुनाव

मुसिखाप पंचायत से श्रीमती रेखा देवी ने विशाल जनसंपर्क अभियान के साथ भरी अपना नामांकन पत्र.

Advertisement

मुसिखाप पंचायत से श्रीमती रेखा देवी ने विशाल जनसंपर्क अभियान के साथ भरी अपना नामांकन पत्र.

झारखण्ड न्यूज़ 24/पाण्डु /पलामू /झारखण्ड.
रामराज शर्मा.

Advertisement

झारखण्ड पलामू :- मुसिखाप पंचायत से भावी मुखिया पद के उम्मीदवार श्रीमती रेखा देवी पति श्री अरविंद कुमार सिंह ने विशाल जनसंपर्क अभियान के साथ प्रखंड कार्यालय पांडू में भरा अपना नामांकन पत्र. मिली जानकारी के अनुसार रेखा देवी पूर्व मुखिया अरविंद कुमार सिंह की पत्नी है जिन्होंने अपने पति के अधूरे बचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए चुनावी मैदान में आई है. बताते चलें कि अरविंद कुमार सिंह एक ऐसे मुखिया रहे हैं जिनके कार्यकाल में हर जरूरतमंद के लिए वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि बनवाया गया. हर चौक- चौराहों पर सोलर लाइट लगाकर चारों तरफ रात के अंधेरे में भी उजाला बिखेरने का कार्य किया. गांव- गांव में जरूरत के हिसाब से चापाकल एवं जल मीनार लगाकर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया.मुसिखाप में हर गरीब और जरूरतमंद को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिला कर पक्का घर में रहने का व्यवस्था किया.वैसे गरीब असहाय लोग जिनका आवास की सूची में नाम नहीं था वैसे लगभग छः सौ लोगों को नए सिरे से नाम जुड़वाया जिससे आज आवास बनना प्रारंभ हो गया. मुसिखाप के हर गली को आवश्यकता के अनुसार पक्की करण किया. अपने गांव में पोस्ट ऑफिस स्थापित कराया, लोगों से पूर्व में किए गए चुनावी वादा हॉस्पिटल का उसे भी समय रहते पूर्ण कराया. समाजसेवी सह पूर्व मुखिया अरविंद कुमार सिंह ने कहा कुछ मेरे सपने अधूरे रह गए जिसे पूर्ण करने के लिए महिला सीट रिजर्व होने के कारण मै अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ मैदान में आकर पूरा करने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा पूर्व में जो हमने कार्य किए हैं उस कार्य के आधार पर हमारे पंचायत वासी हमें भारी बहुमत के साथ जिताएंगे. आज भी मानवता जिंदा है मुझे यकीन है अपने गांव एवं पंचायत के सभी नौजवान गार्जियन माता बहनों पर. आज भले ही कई प्रत्याशी मैदान में हैं परंतु हमारे प्रति पंचायत वासियों का जो भरोसा है उसे कभी टूटने नहीं दिया जाएगा. श्री सिंह ने कहा आप सभी पंचायत वासी श्रीमती रेखा देवी को हमसे भी दुगने मतों से विजई बनाएं ताकि जो भी अधूरे कार्य बचे हुए हैं उसे निरंतर पूर्ण करते हुए मुसिखाप को एक आदर्श पंचायत का दर्जा दिला सकें.

Related posts

धमकाने के आरोप में कांडी पुलिस ने पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

hansraj

राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के भीतर बढ़ी सरगरमी

hansraj

24 साल की सुमीरा चलाएंगी गांव की सरकार

hansraj

विधायक नारायण दास बने राज्य विकास परिषद सदस्य, पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

hansraj

जिला परिषद की सबसे हाई प्रोफाइल सीट का चुनावी परिणाम की घोषणा, फारुख अंसारी ने संजय यादव को 2457 मतों से हराया

hansraj

जिप उम्मीदवार ने चलाया जनसंपर्क अभियान, भारी मतों से जिला परिषद सदस्य बनाने का आशीर्वाद मांगा

hansraj

Leave a Comment