Advertisement
दारू प्रखण्ड के मोकतमा में दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों में मार – पीट|तीन लोग घायल, 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज| दारू| संवाददाता – बबलू मेहरा| मेडकुरी खुरद पंचायत के मोकतमा के बूथ पर दो मुखिया पद के उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मार – पीट हुई| यह लोग मुखिया प्रत्याशी भोला तुरी और राजू रजक के समर्थक थें|मार – पीट में 3 लोग घायल हो गए और कई लोगों को चोटे लगी| पुलिश के द्वारा मामला को सुलझाई गई| इस संबद्ध में दारू थाना में दोनों पक्षों के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया|
Advertisement