Advertisement
शिलाडीह पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी रजीला खातुन ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
Advertisement
बरकट्ठा। शिलाडीह उत्तरी पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार रजीला खातुन पति रेयाज अंसारी ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाई। रजीला खातुन ने दर्जनों समर्थकों के साथ ग्राम लेवडा, डोंडहरा, शिलाडीह जाकर अपने लिए समर्थन मांगी। उन्होंने लोगों से चुनाव चिन्ह बल्ला छाप क्रम संख्या 3 पर मोहर लगाकर विजयी बनाने की अपील किया। कहा कि आपके क्षेत्र व घर गांव की बहू बेटी चुनाव मैदान में है चुनाव में आपका सहयोग मिला तो मैं जीतकर आपकी सेवा करूंगी। जनसंपर्क में साजरा खातुन, किताबुन खातुन, आसमा खातुन, रजिया खातुन, जैरुन निशा समेत अन्य लोग शामिल थे।