कोनहराखुर्द से मुखिया प्रत्याशी शमीदा खातुन ने किया जनसंपर्क. मिल रहा लोगों का समर्थन
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। कोनहराखुर्द पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शमीदा खातुन पति मुख्तार अंसारी ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने ग्राम कोषमा, मेरमगड्डा, कोनहराखुर्द, घंघरी का भ्रमण कर अपने लिए समर्थन मांगी। शमीदा खातुन ने कहा कि मैंने पंचायत समिति सदस्य रहते हुए पांच वर्ष तक आपकी हर सुख दुख में साथ रही हूं। कहा कि पंचायत को सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्प हूँ। शमीदा खातुन ने चुनाव चिन्ह बेल्ट छाप क्रम संख्या 4 पर वोट देकर विजय बनाने की अपील किया। कहा कि जनता मुझे एक मौका देती हैं तो मैं शिलाडीह को विकसित पंचायत बनाने के साथ साथ शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, गली, नाली, सड़क बनाने का काम करुंगी। जनसंपर्क में मोइन अंसारी, हाजी सहजाद अंसारी, इदरीस अंसारी, जुलेखा खातुन, सैबुना खातुन, रबिया खातुन, आबदा खातुन, नईम अंसारी, मतीन अंसारी समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।