May 21, 2024
Jharkhand News24
जिला

हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

Advertisement

हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

ऊटारी रोड : सकेन्द्र कुमा

Advertisement

पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर रेहला पुलिस ने जेल भेज दिया है, थाना क्षेत्र के रक्साहा निवासी जिब्राइल अंसारी के 15 वर्षीय पुत्र साजिद अंसारी के हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी रक्साहा निवासी कइल चौधरी के पुत्र उपेंद्र चौधरी को पुलिस ने बुधवार गिरफ्तार किया, थाना प्रभारी नेमाधारी रजक ने बताया की मृतक साजिद अंसारी 5 मई से लापता था मृतक के पिता ने थाने मे अपहरण का आवेदन दिया था जिसके अनुसंधान के क्रम में 8 मई को खूटी सोत नदी में शमशान घाट के पास दो बड़े पत्थरों के बीच से अपहृत नाबालिग का शव बरामद किया गया था, अग्रिम अनुशंधान के क्रम में अभियुक्त उपेंद्र चौधरी को हिरासत में लेकर पूछ ताछ किया तो अपना अपराध स्वीकार किया तथा बताया कि मेरे साला के पत्नी से मृतक के पिता जिब्राइल अंसारी को अवैध संबंध होने के चर्चा पूरे गांव में था जिसकी सूचना विकास चौधरी एव उपेंद्र चौधरी को था जिस कारण उपेंद्र चौधरी एवं उसके साला के द्वारा मृतक को बहला-फुसलाकर खूंटी सोत नदी के तरफ ले जाकर हत्या कर शव को छुपा दिया गिरफ्तार अभियुक्त उपेंद्र चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया शेष संलिप्त अभियुक्त के विरोध छापेमारी जारी है। छापेमारी दल के सदस्य शामिल थाना प्रभारी नेमधारी रजक पुअनि अलख नाथ चौबे सअनि शिव सरदार सशस्त्र बल रेहला शामिल थे।

Related posts

घर-घर दीप जले, लगे घरों पर भगवा, विश्व भर में उत्सव बने न छूटे किसी का घरवा : ओम महतो

jharkhandnews24

आईसेक्ट विश्वविद्यालय की बीएससी जूलॉजी की मेधावी छात्रा का निधन, शोक विश्वविद्यालय सभागार में किया गया शोक सभा का आयोजन

hansraj

बोरोविंग के ऋषि कुमार व चितरपुर पश्चिमी के उप मुखिया बनी नगीना परवीन

hansraj

शिंदे गुट की जीत, भाजपा नेता राहुल नार्वेकर बने स्पीकर* एजेन्सी सेन्ट्रल डेस्क महाराष्ट्र- उद्धव ठाकरे से बगावत कर मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे का पहला शक्ति प्रदर्शन आज हुआ । महाराष्ट्र विधानसभा में नया स्पीकर चुनने के लिए सदस्यों ने आज वोटिंग की बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के पक्ष में 164 वोट पड़े । एसपी के दो विधायकों ने किसी को वोट नहीं किया । एआईएमआईएम ने भी मतदान में हिस्सा नहीं दिया । शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 वोट मिले । जीत के लिए राहुल नार्वेकर को 145 वोट चाहिए था । सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बहुमत सिद्ध करेंगे । डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने स्पीकर पोस्ट के लिए वोटिंग कराया । पहले विपक्ष की मांग पर विधानसभा के भीतर हेडकाउंट किया गया । फिर उस पर वोटिंग हुई । विधानसभा के भीतर भाजपा के विधायकों ने जय भवानी, जय शिवाजी और जयश्री राम के नारे लगाए । स्पीकर चुनाव पर वोटिंग से पहले एनसीपी के जयंत पाटील विधानसभा के बाहर कहा कि अभी चुनाव कराया जा रहा है, लेकिन हम कब से मांग कर रहे थे । अब समझ आया कि क्यों नहीं अब तक इलेक्शन क्यों नहीं हुआ? उद्धव ठाकरे की ओर से सुनील प्रभु और एकनाथ शिंदे की ओर से भारत गोगावाले ने व्हिप जारी किया था । लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह हम पर लागू नहीं होता । सुबह शिवसेना में मचे घमासान को देखते हुए विधानसभा के भीतर उसका दफ्तर सील कर दिया गया । शिवसेना के स्पीकर कैंडिडेट राजन साल्वी विधान परिषद के उप सभापति निलम गोर्हे के ऑफिस में बैठे ।

hansraj

मनुष्य को भौतिक सुख सुविधा बढ़ाने की अदम्य लालसा है : मनोज

hansraj

*विश्व जल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र ने नारायणपुर में किया कार्यक्रम*

hansraj

Leave a Comment