आईसेक्ट विश्वविद्यालय की बीएससी जूलॉजी की मेधावी छात्रा का निधन, शोक
विश्वविद्यालय सभागार में किया गया शोक सभा का आयोजन
झारखंड न्यूज़ 24
सागर
हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग के बीएससी जूलॉजी की अंतिम सेमेस्टर की छात्रा शिखा कुमारी का निधन बीते सोमवार की रात हो गई। जानकारी होने के बाद मंगलवार को विश्वविद्यालय सभागार में शोक सभा का आयोजन कर शिखा की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि शिखा पढ़ने में काफी बेहतर थी, मेधावी छात्रा थी। विश्वविद्यालय में कक्षाएं भी लगातार करती थी। अचानक उसके देहांत की खबर सुनकर आहत हूं। वहीं जूलॉजी विभागाध्यक्ष नेहा कुमारी ने कहा कि शिखा मेधावी छात्रा तो थी ही, साथ ही उसकी एक अच्छी आदत थी कि अगर कक्षा समय में बताई गई बातें रिविजन के वक्त उसे समझने में दिक्कत हो रही है तो तुरंत कॉल या तो मैसेज के माध्यम से संपर्क कर अपनी बात साझा करती थी। यही वजह था कि पुरी कक्षा में वही प्रिय छात्राओं में शामिल थी। शोक सभा में डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ बिनोद कुमार समेत विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों के साथ साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।