Advertisement
झुरझुरी गांव से एक मोटर साइकिल की चोरी
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
Advertisement
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मेरमगड्डा से एक मोटर साइकिल की चोरी होने का मामला सामने आया है। झुरझुरी निवासी राजकुमार चौधरी पिता किशुन चौधरी अपनी हीरो ग्लैमर मोटर साइकिल नंबर जेएच 02 एएम 7961 को लेकर मेरमगड्डा निवासी पवन लाला के घर शादी समारोह में गये थे। राजकुमार चौधरी अपनी गाड़ी पवन लाला के घर के बाहर खड़ी कर अंदर गये थे। कुछ देर बाद वापस लौटने पर देखा कि उनकी गाड़ी अपने स्थान से गायब है। काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं लगने पर बरकट्ठा पुलिस को जानकारी दी गई। इस बाबत गाड़ी मालिक राजकुमार चौधरी ने एक लिखित शिकायत बरकट्ठा थाना में दर्ज कराई है।