राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय राहम में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य बांटे मध्यान भोजन की राशि
झारखण्ड न्यूज 24
कुन्दन पासवान
टंडवा :-(चतरा )राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय राहम में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह तथा मध्याहन भोजन प्रतिपूर्ति राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं के द्वार स्वागत गान तथा विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्र, बुके एवम माला पहनाकर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मध्याहन भोजन प्रतिपूर्ति राशि (कोविड-19 काल)का वितरण कक्षा 1 से 8 तक के अध्ययनरत छात्रों के बीच अतिथियों के हाथों वितरण किया गया। कार्यक्रम में बच्चो को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य बिकाश पाण्डेय ने कहा की विद्या से बड़ा कोई धन नहीं है विद्या हीं एक ऐसी धन है ।जिसे कोई बांट नहीं सकता, चुरा नहीं सकता आप कल के भविष्य हैं इसलिए अच्छी लगन के साथ पढ़ाई करें मैं भी विद्यालय के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा । मुखिया बिश्वजीत उराँव ने कहा की प्रभारी प्रधानाध्यापक पौलुस उराँव के सच्ची सेवा एवम लगन का परिणाम है कि विद्यालय नीत विकास की नई गाथा लिखने का कार्य कर रही है विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में राहम पंचायत मुखिया विश्वजीत उराँव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें मध्यान भोजन सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है ।जिससे बच्चो का ड्रॉप आउट कम हुवा है। एमडीएम की प्रतिपूर्ति राशि आप सबो को दी जा रही है। इसका उपयोग आप सभी बच्चे अपने पढ़ाई में खर्च करेंगे।कहा कि मैं बहुत हीं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मुखिया विस्वजीत उराँव पंचायत समिति सदस्य बिकाश कुमार पाण्डेय प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री पौलुष उराँव जी शिक्षिक मनोज जी , अनूप पाण्डेय जी ,देवनंदन ठाकुर जी विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रूबी देवी सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित हुए।