मिशन बदलाव ने नौ सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा
सुधाकर कुमार गुमला
मिशन बदलाव टीम ने गुमला जिला के जनहित से जुड़े विभिन्न समस्याओं के निकारण के लिये मुख्यमंत्री के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा।मिशन बदलाव टीम ने बताया कि मिषन बदलाव टीम युवाओं का एक संगठन है जो गुमला जिला के जनहित से जुड़े विभिन्न समस्याओं को लेकर हमेषा आवाज उठाते रहती है एवं गुमला जिले के समस्याओ के निराकरण की मांग करती है –
पिछले 20 वर्षों से प्रस्तावित और र्निमाणाधीण गुमला बाइपास रोड का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने की कृपा करें ।
गुमला जिला मे राज्य स्तरीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण कराया जाये।
गुमला के अधिकतर गांवो के सड़को की स्थिति बहुत ही खराब है कृपया ऐसे सड़को को जल्द से जल्द ठीक कराने की कृपा करें ।
गुमला जिले मे स्थित विभिन्न धार्मिक व पर्यटक स्थलों का विकास और संरक्षण करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की कृपा करें ।
गुमला जिला के बंद पड़े सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों मे डॉक्टरों एवं नर्सों की उपलब्धता सुनिष्चत कराते हुए उसे जल्द से जल्द शुरू कराया जाये।
गुमला जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति की व्यवस्था अविलंब षुरू कराने की कृपा करें ।
गुमला नगरपरिषद द्वारा विगत 3 वर्षों मे काराये गए विभिन्न निर्माण कार्यो की उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर जांच करायी जाये ।
सभी अदिमजनजातियों को आवास योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाय
विकलांगों की समस्याओं का निराकरण के लिये जिला स्तरीय संसाधन केंद्र तुरंत खोला जाय।
मिशन बदलाव टीम के द्वारा ज्ञापन देने वालों में मिशन बदलाव महिला जिला सचिव सैयदा खातून एवं मिशन बदलाव नगराध्यक्ष ज्योति कुमारी वर्मा,ज्योति टोप्पो एवं अन्य उपस्थित थे।