स्वास्थय निदेशालय के घेराव को लेकर सारी तैयारियां पुरी कर ली गई है – एमपीडब्लू कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता गौतम चौरसिया
1जून को एमपीडब्लू कर्मी स्वास्थ्य निदेशालय का घेराव करेगें
घेराव को लेकर हजारीबाग जिले में सारी तैयारियां पुरी कर ली गई है
हजारीबाग- एमपीडब्लू कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य निदेशालय राँची के घेराव को लेकर हजारीबाग जिले मे भी सारी तैयारियां पुरी कर ली गई है । वही रविवार देर रात एमपीडब्लू कार्यकर्ता गौतम चौरसिया ने एक प्रेस बयान जारी कर संवाददाताओं से कहा की स्वास्थ्य निदेशालय के घेराव की सारी तैयारियां पुरी कर ली गई है । हम एमपीडब्लू के कार्यकर्ता एक साथ मिल कर स्वास्थ्य निदेशालय का घेराव करेगे। एवं अपनी मांगो को गोलबंद हो कर रखेगें। उन्होने बताया की राज्य भर के स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर (एमपीडब्ल्यू) एक जून से स्वास्थ्य निदेशालय का घेराव करेंगे । जबकि बुधवार को नामकुम स्थित निदेशक प्रमुख कार्यालय का घेराव किया जाएगा । इसी दिन सभी जिलों से एमपीडब्ल्यू । स्वास्थ्य कर्मी घेराव में शामिल होंगे । झारखंड एमपीडब्लू कर्मचारी संघ ने हमें निर्देश दिया है की 14 वर्षों से राज्य के सभी संविदा पर कार्यरत एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मी लगातार विभाग में स्थायी समायोजन की मांग करते आये हैं, लेकिन बार-बार नियमित करने के नाम पर फाइल बनाकर उन्हें ठगा जा रहा है । जबकि संवाददाताओं के तीखे सवालों का सामाना करते हुए गौतम ने बताया की पिछले दो माह से संघ लगातार अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों को पत्र लिख रहा है । उन्होंने कहा कि 2018 में भी सरकार और विभाग को पत्र लिखने पर करवाई करते हुए कैबिनेट में इसे लाया भी गया, लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है । लेकिन इस बार हम अपनी जायज मांगों को लेकर रहेगें। अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो पुरे चरणबद्ध तरीके पुरे झारखंड प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा । उन्होनें आगे बताया की हमने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान अपने एवं अपने परिवारों के जान को दांव पर रख के दिन रात लोगों को देवा दिया है । लेकिन ये महागठबंधन की सरकार की कानों में जूं तक नहीं रेग रहा है । हम अपनी जायज मांगों को सरकार से मनवा कर रहेगे।