May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

भाजपा हजारीबाग ने तीन राज्यों में हुए प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं एवं लोगों का जताया आभार, दी बधाई

Advertisement

भाजपा हजारीबाग ने तीन राज्यों में हुए प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं एवं लोगों का जताया आभार, दी बधाई

संवाददाता : हजारीबाग

भारतीय जनता पार्टी के तीन राज्यों में हुए प्रचंड जीत के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हजारीबाग की ओर से भाजपा के लग्नशील योद्धा, कर्म योगी कार्यकर्ताओं और राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की देव तुल्य आम जनता को भारतीय जनता पार्टी हजारीबाग की ओर से हृदय से धन्यवाद और बधाई देते हुए भाजपा हजारीबाग के जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने भाजपा कार्यालय अटल भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते कहा कि जिन प्रदेशों में चुनाव हुआ उन प्रदेश की जनता ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को स्वीकार करते हुए अपना अपार प्रचंड समर्थन देकर मोदी जी पर अपना भरोसा जताया। उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी देश की आम जनता की भलाई के लिए अनेकों जन उपयोगी योजना को लागू किया है। जनता ने कांग्रेस के झूठे वादों पर भरोसा नहीं करते हुए उनको नकार दिया। यह प्रचंड चुनाव परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के लिए शुभ संकेत है। 2024 के लोकसभा के चुनाव में अबकी बार 400 सीट के पार होकर भारतीय जनता पार्टी पुनः पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा में जुट जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हजारीबाग में भू माफियाओं के द्वारा सरकारी जमीन पर जिस तरह के अतिक्रमण का खेल चल रहा है, उसके बारे जानकारी देते हुए कहा कि आम जनता इन भू माफिया के कारण त्राहिमाम कर रही है। किसी की भी खाली जमीन हो या सरकारी जमीन है, उस पर अगर इन माफियाओं की नजर पड़ जाती है तो उसे जमीन का भगवान ही मालिक। इन सब बातों की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग के सांसद से अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थाई समिति जयंत सिन्हा ने एक त्रिस्तरीय कमेटी का गठन किया कमिटी के सदस्यों ने जिले में चल रहे भू माफियाओं के द्वारा किए जा रहे सरकारी और गैर सरकारी भूमि के अतिक्रमण के खेल की विस्तृत जानकारी की सूचना जिला प्रशासन के उच्च पदाधिकारी को दिया। त्रि स्तरीय कमेटी ने आग्रह किया कि उनके आवेदन पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए आम नागरिकों के जमीन और सरकारी जमीन को माफियाओं के अतिक्रमण से बचाया जाए और अतिक्रमण कारिओं पर उचित कानूनी कार्रवाई किया जाए। भारतीय जनता पार्टी हजारीबाग जिला प्रशासन से यह मांग करती है कि समिति के द्वारा दिए गए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को सजा दिलाने का कार्य करें, जिससे आम नागरिकों की हित की रक्षा हो सके। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सांसद मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि पर प्रफुल कुमार, संसद के निजी सचिव हिमांशु कुमार, संसद के विशेष सचिव आशीष सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य तलत सब्बीर, रणजीत सिंह, सासंद प्रतिनिधी मुकेश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Advertisement

Related posts

स्वदेशी हस्तशिल्प मेला का विधिवत रूप से उद्घाटन

jharkhandnews24

नव निर्वाचित पंचायत जन प्रतिनिधियों की कार्यशाला तिथि संशोधित

hansraj

जहर खाने से स्थिति गंभीर. रेफर

hansraj

बिजली पोल एवं तार क्षतिग्रस्त हो जाने से बिजली सप्लाई बंद

hansraj

हजारीबाग रामनवमी- 2023 के महासमिति अध्यक्ष बनने पर प्रदेश महासचिव कोमल कुमारी ने कुणाल यादव को दी बधाई

hansraj

मुरूमातू पहुंचे पुर्व मंत्री ददई दुबे उर्फ चंद्रशेखर, भाजपा पर किया पलटवार

hansraj

Leave a Comment