बिजली पोल एवं तार क्षतिग्रस्त हो जाने से बिजली सप्लाई बंद हो जाने से कई गाँव में तीन दिनों से बिजली प्रभावित बिजली बिभाग मौन!
झारखण्ड न्यूज़ 24 पाकुडिया/पाकुड़/झारखण्ड:-
प्रदीप ठाकुर
पाकुडिया पावर सब स्टेशन से 17 नम्बर फीडर से संचालित बिजली रूट के गणपुरा गाँव में सोमवार दोपहर अचानक तेज़ आँधि तुफान आ जाने से दर्जनों गाँव के बिजली प्रभावित हो गयी । इस संबंध में गाँव के उपभोक्ताओं ने बताया कि सोमवऻर दोपहर करीब 2:30 बजे तेज़ आँधि आने से बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें कई गाँव प्रभावित हो जाने से लाभुक को बिजली के विना बहुत कठिनाई का सामना करना पड रहा है बिजली उपकरण भी जल गए। उपभोक्ताओं ने बताया कि गाँव और रूट में बिजली के तार जर्जर हो गए हैं और जहाँ-तहाँ झुल भी गए हैं जो हल्की हवा में भी एक दूसरे से टकरा जाते हैं और शॉर्ट सर्किट हो जाता है। उपभोक्ताओं ने बताया कि गाँव में बिजली पोल गिर गई है परन्तु आज तक विभाग के कोई भी अधिकारी गाँव में देखरेख के लिए नहीं पहुँचे। यदि एकाध बार पहुँचे भी हैं तो सिर्फ अपने बिजली बिल से सम्बंधित कार्रवाई के लिए।
बता दें कि इस क्षेत्र की बिजली पोल गिर जाने से भी तीन चार दिन से कोई भी पहल विभाग से नहीं की गई तीन चार दिन से गाँव के जनता परेशान है