May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

आरएनवाईएम कॉलेज में जल संरक्षण व प्रबंधन को लेकर कार्यशाला का आयोजन

Advertisement

आरएनवाईएम कॉलेज में जल संरक्षण व प्रबंधन को लेकर कार्यशाला का आयोजन

 जलगुरु महेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को किया जागरूक

Advertisement

 

संवाददाता : बरही

 

रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज में एनएसएस व वाणिज्य संकाय के संयुक्त तत्वाधान में जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में जल संरक्षण एवं प्रबन्धन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि जलगुरु के नाम से प्रसिद्ध सेवानिवृत्त आईपीएस महेंद्र मोदी शामिल हुए। कार्यशाला की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विमल किशोर ने जलगुरु महेंद्र मोदी को बुके देकर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय वर्णवाल ने किया। गिरते जल स्तर व खारा पानी की समस्या का स्थाई समाधान कराने को लेकर आरएनवाईएम कॉलेज में अपनी बातों को रखते हुए सेवानिवृत्त आईपीएस (डीजीपी यूपी) महेंद्र मोदी ने अपनी बात रखी। कहा कि जल संरक्षण की जागरूकता हेतु कोडरमा वह हजारीबाग जिला के कुछ प्रखंड को हमने जागरूकता लाने के लिए गोद लिया है और जल संरक्षण योजना पर बल दिया। कहा कि जगह जगह छोटे छोटे तालाब खोदाई कराकर व बरसाती पानी का जल संरक्षण कर इस समस्या का समाधान हो सकता है। कहा कि वर्षा का जल संरक्षण बेहद जरूरी है।

 

अगर केवल वर्षा का जल संरक्षण कर लिया जाय तो देश के 80 फीसदी परिवारों को वर्ष भर जल मिल सकता है। 21वी सदी में जल संरक्षण की चुनौती के कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए जल गुरू श्री मोदी ने कहा कि थोड़ा जागरूक होकर अगर थोड़ा थोड़ा श्रमदान करें तो जल बहुत अधिक मात्रा में संरक्षित हो सकेगा। लंबे समय से जल संरक्षण कार्यक्रम से जुडे रहने वाले जल गुरू महेंद्र मोदी ने कहा कि बहुमंजिला इमारतों के पूरे पानी की निकासी एक जगह से कर ऐसे पार्कों या सामूहिक जगहों में बने सोख्तों से लिंक करना चहिए। इस विधि से जल का स्तर आसानी बढ़ जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस हेड डॉ अरुणा रानी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉमर्स एवं मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव मोदी का योगदान मुख्य रूप से रहा। मौके पर महाविद्यालय के सचिव परमेश्वर यादव, प्राचार्य डॉ विमल किशोर, डॉ अरुणा रानी, डॉ संजय कुमार बरनवाल, डॉ संगीता चौधरी, डॉ ब्रह्मदेव मोदी, प्रो डॉ बद्री साव, प्रो हीरामन साव, अजय प्रताप सिंह, अजय रंजन, प्रो संजय बख्सी, प्रो महेश यादव, डॉ अशोक कुमार, डॉ अंजली, मो अब्बास, प्रो अब्बास, प्रो तमन्ना, प्रो सीमा सिन्हा, प्रो सरिता सिन्हा, एसटी बसु, सुषमा कुमारी, दिनेश प्रसाद यादव, प्रो नैयर इकबाल, ओम कुशुम, त्रिभुवन यादव, नागेश्वर यादव, शिवाली, रीना, सुशील, हरेंद्र सिंह, सुषमा, राजू, राजकिशोर, लाइब्रेरियन निजाम, महेंद्र ठाकुर, गामा कपरदार सहित कॉलेज के कई शिक्षक, शिक्षिकाए सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चाइल्ड आर्टिस्ट एग्जिबिशन का किया उद्घाटन

jharkhandnews24

तेजाश्वनी परियोजना के अंतर्गत पढ़ाई छोड़ चुकी किशोरियों का हुआ काउंसलिंग

hansraj

मरहबा या मुस्तफा नारों के साथ निकला ईद मिलादुन नबी का जलूस

hansraj

भारत जोड़ो पदयात्रा के माध्यम से आम जनता को बताना मुख्य उद्देश है ,दिनदयाल भगत

hansraj

सरकारी सेवकों के लिए मिलने वाली सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का लाभ देने हेतु समन्वय समिति की बैठक आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त ने की अध्यक्षता

jharkhandnews24

चार दिवसीय ऑपन लाॅउन टेनिस चैंपियनशिप का हुआ समापन,  बतौर मुख्य अतिथि हर्ष अजमेरा एवं विकाश कुमार हुए शामिल, विजेताओं को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

jharkhandnews24

Leave a Comment