तेजाश्वनी परियोजना के अंतर्गत पढ़ाई छोड़ चुकी किशोरियों का हुआ काउंसलिंग
ठाकुर गंगटी – गोड्डा जिले के ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र में बीते शुक्रवार को तेजस्विनी परियोजना द्वारा मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई करने के बाद अपने घरों में रह रही सभी किशोरियों का आज बारी – बारी से काउंसलिंग किया गया। जिनको जिस क्षेत्र में रुचि हैं उनको उसी क्षेत्र में काम देने हेतु तेजस्विनी क्लब प्रतिबद्ध हैं। वैसे इस क्षेत्र में शुरू से किशोरियों और गरीब महिलाओं के लिए तेजस्विनी क्लब द्वारा समय – समय पर विचार विमर्श और रोजगार देने का काम करती रही हैं। 16 से 24 स्कूल ड्रॉप आउट किशोरी एवं युवती को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए काउंसलिंग होना और उनको अपने रुचि के अनुसार ट्रेनिंग लेकर रोजगार से जोड़ना आज के समय में सबसे प्रमुख कार्य हैं। नेसो नाम के संस्था से चंदन सिंह, तेजस्विनी क्लब से संजीव रंजन, कोमल सिंह, सुनैना कुमारी, ऋतु रानी, गंगा कुमारी, कुमारी जयश्री, निशांत कुमार झा और कुणाल कुमार सिन्हा शामिल थे ।