गुरुकुल में जेपीएससी के साक्षात्कार तैयारी करवा रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी
संवाददाता : हजारीबाग
गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित गुरुकुल कोचिंग संस्थान में जेपीएससी मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क साक्षात्कार की व्यवस्था की गई है। साक्षात्कार में प्रत्येक दिन संस्थान के सफल प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधिकारी वित्त सेवा के अधिकारी शिक्षा सेवा के अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण साक्षात्कार के लिए विद्यार्थियों को अति महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में जेपीएससी में डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित गुरुकुल के विद्यार्थी एवं वर्तमान में रामगढ़ में डिप्टी कलेक्टर हरीनाथ महतो ने विद्यार्थियों के सफलता के शानदार टिप्स दिए और उन्हें साक्षात्कार में ड्रेस कोड से लेकर अपनी उपस्थिति चेहरे की भाव भंगिमा, प्रतिष्ठा के विषय, हॉबी, प्रैक्टिकल अप्रोच के क्वेश्चन जिस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं वहां क्षमा याचना जैसे अति महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए इंटरव्यू बोर्ड में विद्यार्थियों के अंदर की झिझक घबराहट को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और उनमें आत्मविश्वास की अभिवृद्धि की जा रही है। साक्षात्कार में शामिल सभी विद्यार्थी मॉक इंटरव्यू से अपने आपको तरोताजा और आत्मविश्वास से लबरेज पा रहे हैं। गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन , प्रबंध निदेशिका शिप्रा जैन, मार्गदर्शक संजय सिन्हा, रामस्वरूप गोप, दीपक, कमलेश, रविन्द्र ने बताया कि साक्षात्कार मैं निरंतर प्रशासनिक पुलिस वित्त शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों के आगमन से विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स तो मिल ही रहे हैं उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही है तथा वे निश्चित तौर पर इंटरव्यू में सफल होंगे।