Advertisement
जेएसएलपीएस सखी मंडल मोहनपुर के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
कल्याण सुमन की रिपोर्ट।
Advertisement
मोहनपुर:- प्रखंड के ताराबाद पंचायत में प्रखंड उद्यान मित्र सतीश यादव एवं जेएसएलपीएस सखी मंडल मोहनपुर द्वारा पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में अमरूद के कुल पचास पोधे लगाया गया। प्रखंड उद्यान मित्र सतीश यादव ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी को एक एक वृक्ष लगाना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि फलदार वृक्ष लगाने से फल के साथ साथ पर्यावरण की भी रक्षा होगी। इस मौके पर जेएसएलपीएस मोहनपुर के कर्मचारी उपस्थित थे। सभी पोधे सतीश यादव ने अपने नर्सरी से उपलब्ध कराया एवं ग्रामीणों के साथ पोधे का देखभाल करने का निर्णय लिया गया।