May 2, 2024
Jharkhand News24
जिला

आजादी के 76 साल बाद भी आदिवासी गांव में बिजली,पानी, से जूझ रहे है ग्रामीण- सुनीता

Advertisement

आजादी के 76 साल बाद भी आदिवासी गांव में बिजली,पानी, से जूझ रहे है ग्रामीण- सुनीता

 

Advertisement

आदिवासी ग्रामीण अभी भी चुंवा से पानी पीने के लिए है महरूम

 

शिव शंकर शर्मा 

इचाक -डाढा पंचायत के बभनी टोला लुकूइया गांव मे आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद भी बिजली-पानी से जूझ रहे है पूरा गांव। डाढा पंचायत के लुकूइया गांव जो सभी आदिवासी हैं। इस गांव में न तो बिजली पहुंची है और न ही पीने के लिए साफ पानी की सुविधा है।अधिकारी और न सरकार की ध्यान इस आदिवासी गांव में है। मुखिया सुनीता देवी ने बताया कि हमने दर्जनों बार लिखित आवेदन देकर बिजली विभाग, और उपायुक्त हजारीबाग को आदिवासी गांव के सर्वांगीण विकास को लेकर ध्यान आकर्षित करवाने की कोशिश किया. लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं गया। अनुमान के तौर पर हमारे प्रयास से टेंडर भी पास हो गया लेकिन उच्च पदाधिकारियों के मिलीभगत से अभी तक काम शुरुआत नहीं की गई। जिससे यह साबित होता है कि आदिवासी गांव में पदाधिकारी के मिलीभगत से आदिवासियों का विकास नहीं चाहते। आज भी सैकडो लोग इसी मुसीबत में जीने पर विवश है। लुकूइया गांव के चारों तरफ घने जंगल है । जंगली हाथियों का हमेशा डर भय बना रहता है । जानवरों से लोगों का जान से खतरा हमेशा बना रहता है। कब और कौन सा जंगली जानवर रात के अंधेरे में किसकी जान लेंगे ये किसी को पता नहीं ।आज भी लोग चूवां के पानी पीने पर विवश है। मुखिया ने यह भी कहा की पदाधिकारी लोग गरीबों एवं आदिवासियों को सिर्फ दोहन शोषण करते हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर हमारी मांगे व सुविधा पर सरकार विचार नहीं करती है तो आंदोलन झेलने के लिए सरकार व पदाधिकारी तैयार रहें।

Related posts

बरडीहा में मनाया गया लालू यादव के 75वीं जन्म जयंती

hansraj

जिला कृषि कार्यालय लोहरदगा के आत्मा कर्मि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

hansraj

आज़ादी के 70 वर्षों बाद भी बनी है पानी की समस्या

hansraj

कांग्रेस कार्यालय में जनता की समस्याओं हेतू समाधान पेटी का किया गया शुभारंभ

jharkhandnews24

दुलमाहा पंचायत से मनोज यादव बनें उपमुखिया

hansraj

जीएम कॉलेज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

hansraj

Leave a Comment