बरडीहा में मनाया गया लालू यादव के 75वीं जन्म जयंती
संवाददाता – लव कुश
बरडीहा में लालू यादव के तस्वीर पर फूल माला पहनाकर दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्प अतिथि किया गया । जहां की 75 वीं जन्म जयंती मनाया गया । प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर यादव ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह यादव जी के निर्देशानुसार 11 जून 2022 को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री लालू प्रसाद जी के जन्मदिन के अवसर पर एक 11 जून से 25 जून तक सदस्यता अभियान पखवारा का शुभारंभ किया जाएगा दल के नेतृत्व कारी साथी कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को सदस्य बनाने का कार्य करेंगे यह कार्यक्रम 25 जून 2022 तक चलेगा
क्योंकि यह कार्यक्रम झारखंड प्रदेश के सभी प्रखंड में एक साथ करने का निर्णय हुआ है इसी आलोक में गढ़वा जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष से आग्रह है कि उत्साह के साथ आदरणीय नेता श्री लालू प्रसाद जी का जन्मदिन मनाएं तथा निश्चित रूप से उपस्थित सदस्यों को दल का सदस्य बनाएं । संतोष कुमार, शिव कुमार ,राज कुमार राम, राजन कुमार, पिंटू कुमार गुप्ता ,प्रदीप पासवान ,विनोद मांदल, प्रकाश शुक्ल ,राजेश रजवार इनके साथ कई लोग शामिल थे ।