Advertisement
सीएचसी बरकट्ठा में कोविड 19 वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन बूस्टर डोज लगाया गया
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
Advertisement
बरकट्ठा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में रविवार को कोविड 19 वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज लगाया गया। मौके पर प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी सहिया साथी, सहिया दीदी, बीटीटी एवं शिक्षकों को वैक्सीनेशन प्रिकॉशन बूस्टर डोज लगाया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ रजनीकांत ने बताया कि पहले दिन 125 कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर्स को बूस्टर डोज दिया गया। कहा कि शेष बचे सभी स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक, सेविका, सहायिका व सरकारी कर्मियों को भी आगे बूस्टर डोज वैक्सीनेशन दिया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में एसटीटी टुकलाल प्रसाद, बीटीटी प्रकाश पंडित, एएनएम सुषमा मुंडा, अनीता देवी, अनिमेष कुमार पंडित समेत अन्य लोग शामिल है।