जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई संपन्न
इटखोरी / संतोष कुमार दास
चतरा : जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक शुक्रवार दिनांक 17-06-2022 क़ो समाहरणालय सभागार में श्री मति उपायुक्त अंजलि यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में आर. वी. आई रांची के प्रतिनिधि श्री अमित विश्वकर्मा ,जिले के समस्त बैंक समन्वयक ,जिला कृषि, मत्स्य विभाग,पशुपालन पदाधिकारी,डीपीएम,जेएसएलपीएस,नाबार्ड,एफएलसी,सीएफएल जनप्रतिनिधि ,जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी,जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस बैठक में उपायुक्त महोदया ने विभिन्न सरकारी योजनाओ क़ा. लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करने क़ा निर्देश दिया। उन्होने ने पीएमईजीपी, मुद्रा ऋण,सामाजिक सुरक्षा बीमा में 100%लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये। चतरा एलडीएम देवब्रत शर्मा ने बताया की 2021-22 के तहत कई सरकारी योजनाओ क़ो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। वहीं आरबीआई रांची के प्रतिनिधि श्री विश्वकर्मा ने ACP के अनुसार लक्ष्य प्राप्ति की सलाह दी। उपायुक्त महोदया ने 23-6-2022 क़ो आयोजित होने वाली केसीसी मेगा कैंप के लिये सभी बैंको ,जिला के संबंधित अधिकारी क़ो आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उपायुक्त ने एक कमेटी क़ा गठन किया जिसमे LDM,BDO,जिला कृषि पदाधिकारीयों क़ो समन्वय कर 10 हजार केसीसी करने क़ा जल्द से जल्द करने क़ा निर्देश दिये। इस मौके पर सभी सरकारी और निजी बैंक के प्रतिनिधि शामिल थे।