अग्निपथ योजना वापस लेने के लिए संघर्ष करेगे प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद, राजेश प्रसाद ने युवाओं के नाम जारी किया संदेश
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
रामगढ़- केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी विरोध के बीच पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह बीसीएस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने देश के युवाओं के नाम संदेश जारी किया है। प्रदर्शनकारियों के प्रति समर्थन जताते हुए राजेश ने कहा कि सरकार ने आपकी आवाज को दरकिनार करते हुए नई आर्मी भर्ती योजना की घोषणा की है, जो पूरी तरह से दिशाहीन है। उन्होंने कहा कि कई पूर्व सैनिक और रक्षा विशेषज्ञों ने भी इस योजना पर सवाल उठाए हैं। जबकि देश के कई राज्यों में अग्निपथ का भारी विरोध हो रहा है। सरकार ने कई संशोधन और फैसले भी लिए, पर नौजवानों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। कुछ उपद्रवी भी विरोध में शामिल हो गए और बसों, ट्रेनों में आग लगा दी गई। विपक्ष सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहा है। अब सोनिया के बाद राजेश प्रसाद की चिट्ठी सामने आई है। आज जारी की गई चिट्ठी में राजेश लिखते हैं की ‘मेरे प्रिय युवा साथियों, आप भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा का महत्वपूर्ण कार्य करने की अभिलाषा रखते हैं। सेना में लाखों खाली पद होने के बावजूद पिछले 3 साल से भर्ती न होने का दर्द मैं समझ सकता हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि एयरफोर्स में भर्ती की परीक्षा देकर रिजल्ट और नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है। राजेश ने आगे कहा कि मै आपके साथ पूरी मजबूती से खड़ा हुं और इस योजना को वापस करवाने के लिए संघर्ष करने और आपके हितों की रक्षा करने का वादा करता हुं। हम एक सच्चे देशभक्त की तरह सत्य, अहिंसा, संयम और शांति के मार्ग पर चलकर सरकार के सामने आपकी आवाज उठाएंगे। उन्होंने अहिंसक आंदोलन का अनुरोध करते हुए कहा कि अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्ण और अहिंसक ढंग से आंदोलन करें।