अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोमा तिर्की ने अग्निपथ योजना का किया समर्थन
कहा अग्निपथ योजना का जो लोग विरोध कर रहे वो लोग कभी विद्यार्थी हो ही नही सकते है
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
राँची- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोमा तिर्की ने शनिवार शाम प्रेस बयान जारी कर केन्द्र सरकार के द्वारा जारी की गई अग्निपथ योजना का समर्थन किया है । रोम ने अपने प्रेस बयान मे कहा है की अग्निपथ योजना का जो लोग विरोध कर रहे वो लोग विद्यार्थी नही हो सकते है क्योंकि विद्यार्थी के अंदर देश प्रेम की भावना होती है और अगर सच मे ये लोगो को देश की सेवा करनी है तो देश की संपति को ऐसे आग नही लगाते । हम एक स्वतंत्र भारत देश में रहते है अगर हमे कोई योजना में गड़बड़ी नज़र आती है तो हम उसका विरोध करते है पर ऐसा विरोध कौन करता है कोई अपने देश को ऐसे आग लगता हैं । कभी नही । वही दूसरी तरफ हम देखे तो हमे इस योजना का समर्थन कर इसका लाभ उठाना चाहिए क्योंकि हमारे पास एक सुनहरा अवसर है कि हम 4 साल में कुछ नही कर पाते हैं पर वही 4 साल हम अपने देश को दे सकते हैं और इस से हमारा ही नही हमारे पूरे परिवार का नाम रोशन होता हैं ।और आज जो प्रदर्शन कर रहे हम उन युवाओं से कहना चाहती हूँ 4 साल बाद जब आप सेवानिवृत्ति हो जाएंगे तो वही पैसा से आप अपना खुद का कारोबार कर सकते हैं और एक आत्मनिर्भर व्यक्ति बन सकते हैं ।