एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर जमीन हड़पने और जान से मार देने की धमकी का लगाया आरोप
संवाददाता – तारीक अनवर मंडरो साहेबगंज झारखंड
मंडरो प्रखंड अंतर्गत बच्चा पंचायत के सिरसा गांव कि रहने वाली बीटियो हेंब्रम पति स्व छोटा बड़का मरांडी के द्वारा सिरसा गांव के ही छत्तीस हांसदा, उसकी बीबी सुनीता टुडू और उसका बेटा गंगाराम हांसदा के ऊपर आरोप लगाया है कि उन्होने जबरन हमलोगो के जमीन को हड़प कर घर बना लिया है। और मना करने पर गंदा गंदा गाली तथा जान से मारने की धमकी दे रहा है। बीटियो हेंब्रम का कहना है 2005 में मेरे पति स्व छोटा बड़का मरांडी ने सिरसा गांव के ही छत्तीस हांसदा से कुल 1400 रुपया कर्ज लिया था। उसके बदले उसको अपना बाडी सिर्फ खेती करने के लिए दिया था। उस समय बात हुई थी की पैसा वापस करने पर बाड़ी में आपका अधिकार खत्म हो जायेगा। कुछ समय पहले जब हम पैसा वापस करने लगे तो छतीस हंसदा पैसा वापस नहीं लेने लगा और कहने लगा यह जमीन मैंने खरीद ली है। हमलोगो ने जब इसका विरोध किया कि हमलोगो ने यह जमीन कभी किसी को भी बेचा ही नहीं है। तो आपने कैसे खरीद ली। तो उस समय छत्तीस हांसदा, और उसके परिवार के द्वारा हमलोगो को जान से मारने कि धमकी देने लगे। और जबरन ऊनलोगो ने घर बना लिया। हमलोगो के घर में सिर्फ महिलाएं है एक बेटा है जो ज्यादातर बाहर रहता है। उस समय डर से हमलोग चुप हो गए । फिलहाल अभि हमलोगो ने अंचल अधिकारी मंडरो नरेश मुंडा को उचित जांच कर हमलोगों को अपना जमीन वापस दिलाने तथा छत्तीस हांसदा और उसके परिवार पर कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन देकर गुहार लगाई है।