दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल. दो रेफर
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। बरकट्ठा चौक के समीप जीटी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना मंगलवार की दोपहर 12:45 बजे के करीब दो मोटर साइकिल के बीच जोरदार टक्कर होने से घटीं। हादसें में बाइक सवार ग्राम लोहासिकर कोडरमा निवासी शमसुल अंसारी 23 वर्ष पिता अब्दुल अंसारी, उनके डेढ वर्षीय पुत्र शम्स अंसारी, ग्राम पलमा चलकुशा निवासी जिलानी अंसारी 13 वर्ष पिता जब्बार अंसारी तथा दूसरे बाइक सवार ग्राम गुडियो बरही निवासी सुरेन्द्र सिंह 29 वर्ष महेन्द्र सिंह घायल हो गये। घायलों को ग्रामीणों ने तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लेजाकर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने शम्स अंसारी और सुरेन्द्र सिंह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि शमसुल अंसारी अपने रिस्तेदार के घर ग्राम कोनहराकला से वापस पलमा होते हुए कोडरमा लौट रहा था।