जीएम कॉलेज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
संवाददाता- शिव शंकर शर्मा
इचाक
विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरुका इचाक में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। वही योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर राजेंद्र यादव के नेतृत्व में महाविद्यालय के कर्मी एवं छात्र छात्राओ ने योग किया । महाविद्यालय के प्राचार्य बसंत कुमार ने योग दिवस पर महाविद्यालय कर्मी को योग के माध्यम से स्वस्थ भारत के निर्माण तथा स्वस्थ भारत गढ़ने में मुख्य भूमिका पर प्रकाश डाले।महाविद्यालय के सचिव जितेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि बच्चे योग के माध्यम से अपना आदास्त मजबूत कर सकते हैं तथा स्वस्थ भारत के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा सकते हैं।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव जितेश्वर प्रसाद मेहता, प्राचार्य बसंत कुमार,प्रो रामप्रकाश मेहता,प्रो राजेन्द्र यादव, जयप्रकाश कुमार,सुरेन्द्र मिश्र,सुषमा कुमारी,संतोष कुमार, अजय कुमार आदि।