December 12, 2024
Jharkhand News24
जिलाराजनीति

भाजपा से आदित्य साहू और जेएमएम से महुआ माजी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

Advertisement

भाजपा से आदित्य साहू और जेएमएम से महुआ माजी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

संवाददाता- अंकित नाग

Advertisement

राँची- राज्यसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा के आदित्य साहू और झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माजी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयी हैं । वही इस घोषणा पर विधानसभा के प्रभारी सचिव सह रिटर्निंग अफसर सैयद जावेद हैदर द्वारा दोनों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गयी और दोनों को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होना था ।वे दो सीटों के लिए दो प्रत्याशी ने ही नामांकन किया था । नामांकन के साथ ही दोनों प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित थी । जबकि शुक्रवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था । लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया । इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी ने दोनों के निर्वाचित होने की घोषणा किया ।

महेश पोद्दार एवं मुख्तार अब्बास नकवी की सीट हुई थी खाली

भाजपा से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार और मुख्तार अब्बास नकवी का कार्यकाल पूरा होने से झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई थीं । दोनों सांसदों का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है । जबकि झारखंड में राज्यसभा के छह सीट हैं । इस बार एक सीट भाजपा के कोटे में आई है और एक सीट झामुमो के कोटे में गयी है । इस तरह झारखंड से राज्यसभा में भाजपा की एक सीट कम हो गई है ।

चौथी बार निर्विरोध चुने गये प्रत्याशी

राज्यसभा चुनाव को लेकर पूर्व में झारखंड की खूब बदनामी तो हुई है जबकि झारखंड एक ऐसा प्रदेश है जहां राज्यसभा चुनाव में वोट के बदले नोट मामले में एक मंत्री को बर्खास्त भी किया जा चुका है ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन मुंडा सरकार में भू राजस्व मंत्री मधु सिंह को बर्खास्त किया गया था । इसके बाद भी कई बार झारखंड को थैलीशाहों ने अपना चरागाह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी । राज्यसभा चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के पास से करोड़ों रुपये आयकर विभाग ने पकड़े थे । दर्जनों विधायकों और लगभग आधे दर्जन मंत्रियों के यहां राज्यसभा चुनाव में पैसे के लेन देन को लेकर सीबीआइ का छापा भी पड़ा था ।

Related posts

सांसद जयंत सिन्हा का 60वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन का किया गया कामना 

hansraj

हाथामेड़ी में पहली बार स्थापित होगी माँ की प्रतिमा : डॉ अमित सिन्हा

jharkhandnews24

मोनालिसा लकड़ा बनीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष

jharkhandnews24

प्लान इंडिया के तत्वाधान पर संचालित परियोजना बालिका शिविर के कार्यान्वयन के एक वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

चौरसिया कल्याण समिति की जिला कार्यकारिणी की बैठक रंजीत कुमार चौरसिया उर्फ सर्वोत्तम के नेतृत्व में 30 अप्रैल को हजारीबाग में होगी सम्पन्न

hansraj

कुशवाहा, साव, यादव, वारसी, राठौर कांग्रेस संगठनात्मक के बीआरओ बनें

hansraj

Leave a Comment