May 12, 2024
Jharkhand News24
जिला

सांसद के आग्रह के बाद भी सिंघरावा को नही मिली अंडरपास, ग्रामीणों में रोष 

Advertisement

सांसद के आग्रह के बाद भी सिंघरावा को नही मिली अंडरपास, ग्रामीणों में रोष 

 

Advertisement

कांग्रेस ओबीसी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

 

संवाददाता : चौपारण

 

चौपारण प्रखंड के ग्राम सिंघरावा में सड़क चौड़ीकरण के दौरान NH-02 में दुर्गा मंदिर के समीप 7 फिट ऊंची भूमिगत (कैटल) अंडरपास बनवाने के मांग को लेकर ओबीसी कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्य विजय मद्धेशिया, कांग्रेस पंचायत सचिव नरेश साव, समाजसेवी आदित्य साहू ने जिला उपायुक्त महोदया को आवेदन दिया गया। इसके साथ इस मामले को लेकर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, परियोजना पदाधिकारी के समक्ष इस जटिल मुद्दे को विशेष रूप से रखते हुए सिंघरावा में जबरन घर तोड़ने का मामले को भी अवगत कराया गया इस तरह की मनमानी पर रोक लगाने का निवेदन भी किया। आवेदन के आलोक में ग्रामीणों ने बताया की ग्राम सिंघरावों में भविष्य में दुर्घटना को रोकने के साथ आमलोगों की सुरक्षा के लिए दुर्गा मंदिर के समीप भूमिगत पास (अंडरपास) की अति आवश्यकता है। नेशनल सड़क की दोनो ओर बाजार हाट, दोनो ओर कई मंदिरे के साथ रोजाना सैकड़ो बच्चे और छात्र सरकारी विद्यालय और कई निजी विद्यालय में पढाई के लिए आवगमन होती है वही बड़ी संख्या में इस गांव में आबादी निवास भी है। जो अपने विभिन्न जरूरी कार्यों को पूर्ण करने के लिए रोड के एक साइड से दूसरे साइड आना- जाना होता रहता है। हम ग्रामीणों के कृषि कार्य और घरेलू जानवर को रोड पर कराने में भी परेशानी होगी। इन सभी देखते हुए सिंघरावा में एक अंडर पास बनना बहुत जरूरी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा की आर्थिक विकास, तकनीकी उन्नति और आवागमन की बढ़ती जरूरतों के कारण सड़कों पर यातायात काफी बढ़ा गया है। सड़को पर गाड़ियों की संख्या भी बहुत बढ़ गई जिसके कारण लोगों सड़क में एक पार से दूसरे पर करना एक बड़ी समस्या होगी खास कर के कई विधार्थीयों होने वाली है चौड़ी सड़क होने से दुर्घटनाओं होने के संभावना ज्यादा होने की संभावना है जो एक बड़ी संख्या में आम लोगों की जीवन की क्षति पहुंचा सकती है। जिससे पर तुरंत जिला पदाधिकारी संज्ञान लेने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की इससे पूर्व भी ग्रामीणों के आग्रह के बाद हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा इस अंडरपास का अनुशंसा पत्र परियोजना पदाधिकारी को दिया गया लेकिन सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा जमीन पर ऐसा कुछ कार्य करते नही दिखा गया जिसको लेकर सभी लोगों में बैचनी और चिंता बनी हैं। उपायुक्त नैंसी सहाय ने आश्वासन देते हुए कहा की ये बड़े स्तर पर जनहित का मामला है जिससे बनाने को लेकर विभागीय करवाई को आदेश करुंगी। इसके साथ ही पिपरा निवासी सीताराम कुमार राणा पिता बेनी राणा का प्लॉट संख्या 2116/1, खाता संख्या 66 जिनका सड़क चौड़ीकरण में मकान का नापी हुआ है लेकिन नोटिस मिलने बाद कई बार कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी किसी तरह की कोई कारवाई नहीं हुई। इनकी परेशानी को देखते हुए तत्काल इस मामले को निष्पादन करने का आग्रह भी किया।

Related posts

सभी लंबित योजनाओं को जल्द करे पूर्ण बीडीओ ने बैठक में कर्मियों को दिए निर्देश।

hansraj

अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी स्व. विकाश पाण्डेय को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

jharkhandnews24

भाजपा उर्दवार मंडल ने मनाया डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का निर्वाण सेवा सुशासन दिवस

hansraj

सदर विधायक ने किया हजारीबाग क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण, चल रहें बदलाव कार्यों का लिया जायजा

jharkhandnews24

कर्णपुरा महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाई गई

hansraj

स्वतंत्रता दिवस के परेड को लेकर सेना के प्लाटून ने पूरे जोश के साथ किया फुल ड्रेस परेड का रिहर्सल

jharkhandnews24

Leave a Comment