May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

Advertisement

मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

 

Advertisement

संवाददाता : बोकारो

 

11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक जिला के विभिन्न इलाकों के 13 मंदिर में चोरी की घटना को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंदिर से दान पेटी और वहां रखे जेवरात समेत अन्य सामग्री की चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त कर लिया है। साथ ही चोरी गयी दान पेटी भी बरामद की गयी। बोकारो में मंदिर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस वालों के नाक में दम कर रखा था। मंगलवार को बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि पुलिस को सूर्य मंदिर, चंचली मंदिर और रितुडीह मंदिर के सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की गयी। पुलिस जिले के सभी थाना में और सोशल मीडिया में फुटेज को शेयर कर दिया। जिसके आधार पर कसमार के ग्रामीणों चोरों की पहचान कर ली। एसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने सूरज रजवार और आफताब राय को कसमार के मोचरो से गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक सहयोगी बहादुरपुर के घटवार टोला का रहने वाला है, जिसका नाम कुलदीप सिंह है उसे भी पकड़ा गया। इसके बात इन तीनों की निशानदेही पर उनके सहयोगी चितरपुर रजरप्पा निवासी सदाकत राय उर्फ सदाकत हुसैन को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में उपयोग की गई बाइक (JH 09 AH 2203, JH 09 AH 2023) को भी जब्त कर लिया गया। बता दें कि पिछले दिनों में मंदिरों में लगातार चोरी होने के कारण कई जगह सांप्रदायिक तनाव जैसा माहौल बन गया था। 11 अप्रैल की रात में जरीडीह थाना के तातंरी उत्तरी के काली मंदिर तातरी दक्षिणी के दुर्गा मंदिर और बहादुरपुर में एनएच 23 के किनारे दुर्गा मंदिर चोरी हुई। साथ ही बालीडीह थाना इलाके तुपकाडीह स्टेशन रोड दुर्गा मंदिर में भी चोरी हुई।।वहीं 13 अप्रैल की रात में कसमार थाना क्षेत्र के मंगल चंडी मंदिर में मधुकरपुर नीचे टोला दुर्गा मंदिर और बजरंगबली मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद 14 अप्रैल की रात्रि में माराफारी थाना इलाके को काशियाटांड मैदान में स्थापित बजरंगबली और शिव मंदिर प्रतिमा खंडित कर दी गई. 15 अप्रैल की रात्रि में सेक्टर 4 थाना इलाके के सूर्य मंदिर में दान पेटी और माराफारी थाना इलाके के चंचल मंदिर में दान पेटी से चोरी हुई। इसके बाद 16 अप्रैल की रात्रि में माराफारी के रितुडीह स्थित शिव मंदिर में दान पेटी तोड़कर पैसों चोरी की थी।

Related posts

जतघघरा से विवाहित महिला घर से लापता. जेवरात व नगदी साथ ले गई

hansraj

प्रमुख चुनाव को लेकर चोपामोड़ आवास में की गई बैठक

hansraj

सुल्ताना पंचायत के उपमुखिया बने सुबोध कुमार दुबे

hansraj

बकरीद पर्व को लेकर रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा की बैठक खत्म , सतर्क रहने के दिए निर्देश

jharkhandnews24

हजारीबाग में कड़ाके की ठंड के वाबजूद अहले सुबह से रामकाज में जुटे हैं हजारीबाग विधायक

jharkhandnews24

देवघर में मलेरिया कीटनाशी छिड़काव के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

hansraj

Leave a Comment