प्रमुख चुनाव को लेकर चोपामोड़ आवास में की गई बैठक
मोहनपुर प्रखंड में प्रमुख की चुनाव में हैट्रिक पर श्रीमती प्रतिमा देवी
कुमार सौरभ
मोहनपुर प्रखंड में प्रमुख चुनाव जोरो जोरो पर चल रही है वहीं आगामी 15 जून को प्रमुख चुनाव प्रखंड सभागार भवन में होने को है जहां तैयारी प्रमुख प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा देवी ने काफी जोरो से की है वही सभी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य की समर्थन मिल रही है एवं लगातार तीसरी बार मोहनपुर प्रखंड में प्रमुख पद पर हैट्रिक लगाने की उम्मीद है। वही अपने आवास पर समाजसेवी रंजीत यादव ने बैठक बुलाई जिसमें अधिकतर पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे। समर्थन मैं पंचायत समिति सदस्य सुअरदेही पंचायत के बाबूराम सोरेन बाघमारी किता खरवा से सुनील कुमार, पोस्तवारी पंचायत से पप्पू यादव, तुम्बाबेल पंचायत से प्रकाश यादव, बीचगढ़ा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कविता देवी के पति पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार यादव एवं बैठक में मौजूद राजेश यादव, किरण मोदी, धनेश्वर यादव, राजद के युवा जिला अध्यक्ष नवीन देव यादव, नेमान खान, राजू यादव, मुकेश यादव, मनोज मंडल आदि मौजूद थे।
समाजसेवी रंजीत यादव ने कहा की हम लोग मोहनपुर प्रखंड में कूल 35 पंचायत समिति सदस्य है और मैं सभी पंचायत समिति सदस्य से जाकर मिले हैं जिसमें समर्थन भी मिल रहा है इस बार प्रमुख पद पर श्रीमती प्रतिमा देवी विजई होगी।