May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

विश्व स्तनपान सप्ताह, 2023 का उद्घाटन कार्यक्रम नगर भवन में संपन्न

Advertisement

विश्व स्तनपान सप्ताह, 2023 का उद्घाटन कार्यक्रम नगर भवन में संपन्न

माँ का दूध बच्चों के लिए अमृत तुल्य है : उपायुक्त

संवाददाता : हजारीबाग

विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 का उद्घाटन नगर भवन, हजारीबाग में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नैन्सी सहाय, उपायुक्त, हजारीबाग के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इन्दु प्रभा खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शशि जायसवाल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी शांति मार्डी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जेएसएलपीएस सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक, पिरामल फाउंडेशन के द्वारा स्तनपान के महत्त्व एवं इसके जागरूकता पर विचार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त महोदया द्वारा बताया गया कि विश्व स्तनपान सप्ताह, 2023 का आज उद्घाटन किया जा रहा है। इसके तहत दिनांक 01 से 07 अगस्त तक सभी प्रखंडों / पंचायतों / आँगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महिला पर्यवेक्षिकाओं आँगनबाड़ी सेविकाओं, जेएसएलपीएस के दीदीयों को जन-जन तक स्तनपान के महत्व को पहुंचाने का निदेश दिया गया। उपायुक्त महोदया द्वारा जानकारी दी गई कि नवजात शिशुओं के लिए स्तनपान अमृत के समान है। सभी माताओं को जन्म से 6 माह तक अनिवार्य रूप से स्तनपान कराना चाहिए। रतनपान से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। साथ ही इससे धात्री माताओं को भी स्वास्थ्य लाभ होता है। कार्यक्रम के दौरान इस विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता हेतु प्रस्तुति दी गई। इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटे अनाज से बने विभिन्न खाद्य पदार्थों का स्टॉल भी लगाया गया। स्वयं सेवी संस्था ब्रेक थ्रू एवं प्लान इण्डिया, हजारीबाग के द्वारा भी
किशोरियों में माहवारी के दौरान साफ-सफाई एवं स्वच्छता तथा विभिन्न प्रखण्डों में संचालित किशोरी बालिकाओं के शिविर विषय से सम्बन्धित स्टॉल लगाया गया। आँगनबाड़ी केन्द्र सिंघानी-2 की सविका द्वारा स्तनपान एवं कुपोषण से बचाव के लिए गीत के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अन्त में रेखा रानी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हजारीबाग सदर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी महिला पर्यवेक्षिका पदाधिकारी कार्यालय कर्मियों में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, लिपिक अभिषेक कुमार सिंह, आफताब आलम, महिला पर्यवेक्षिका अनुभा श्वेता होरो, सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार रजक, यमुना साव, विजय कुमार दास, प्यारी रविदास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

इचाक पूर्वी जिला परिषद सदस्य रेनू देवी ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

hansraj

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर झामुमो नेता नंद किशोर दास ने किया केकेएन स्टेडियम किया दौरा

hansraj

रांची गुमला मुख्य मार्ग सहित सिसई प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में हुए आधा दर्जन से अधिक दुर्घटना, तीन गुमला रेफर

hansraj

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने दी बधाई

hansraj

हूल दिवस के अवसर पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पीडब्ल्यूडी चौक अवस्थित सिद्धू कान्हु की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

jharkhandnews24

मजदूर दिवस के अवसर पर बालश्रम को अविलंब बंद करने को लेकर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

hansraj

Leave a Comment