यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने दी बधाई
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
रामगढ़ – 18 जुलाई को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति कैंडिडेट बनाया गया है। शरद पवार की बैठक में ये फैसला किया गया है। इस बैठक में 15 पार्टियां शामिल थी। जिसमें जयराम रमेश, शरद पवार, डी राजा, प्रफुल्ल पटेल, येचुरी, मल्लिकार्जुन खड़गे, रणदीप सुरजेवाला, हसनैन मसूदी (नेशनल कॉन्फ्रेंस), रामगोपाल यादव, ओवैसी की पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील समेत कई नेता पहुंचे। वही इस दौरान शरद पवार ने कहा कि टीआरएस, आम आदमी पार्टी और शिवसेना बैठक में नहीं थी, लेकिन तीनों पार्टियां यशवंत सिन्हा का समर्थन करेंगी। वही पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह बीसीएस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने मंगलवार शाम प्रेस बयान जारी कर यशवन्त सिन्हा को आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों द्वारा समर्थित सर्वसम्मत उम्मीदवार बनने पर बधाई दी। उनका कहना है कि कुशाग्र बुद्धि के व्यक्ति, जो निश्चित रूप से हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मूल्यों को बनाए रखेंगे।