May 15, 2024
Jharkhand News24
जिला

डीएवी पब्लिक स्कूल बरही का डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में उम्दा प्रदर्शन

Advertisement

डीएवी पब्लिक स्कूल बरही का डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में उम्दा प्रदर्शन

सतत प्रयास ही सफलता का राज मार्ग है : प्राचार्य ए के सिंह

Advertisement

संवाददाता : बरही

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में डीएवी पब्लिक स्कूल बरही के छात्रों ने बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, शतरंज, एथलेटिक्स (ऊंची कूद, रिले दौड़) और तीरंदाजी में अपना लोहा मनवाया। तीरंदाजी में हर्षिता एस ने चार स्वर्ण पदक प्राप्त कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। साथ ही विशाल साई ने तीरंदाजी में चार रजत पदक प्राप्त कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। ऊंची कूद में सुहानी और बॉक्सिंग में रोशनी कुमारी और मनीष रंजन ने रजत पदक प्राप्त कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जीत हमारे अंदर आगे बढ़ने की इच्छा को जगाता है परंतु हार हमें जीतने की कला सिखाता है। हमारी गलतियां ही हमें बेहतर करने के तरीके सिखाती हैं इसलिए हार से निराशा नहीं बल्कि सबक लेने की आवश्यकता है। अतः हम सभी को अपने जीवन में सतत प्रयास के द्वारा ही सफलता का राज मार्ग प्राप्त हो सकता है। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाती है। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है इसलिए हमें अपने जीवन में किसी न किसी खेल को अवश्य शामिल करना चाहिए। उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि हमें छात्र-छात्राओं के अंदर छुपे गुणों को तलाश कर उसे बेहतर दिशा दिखाने का सदैव प्रयत्न करना चाहिए। तभी जाकर हम शिक्षक सही मायने में शिक्षा को विद्यार्थियों के लिए प्रस्तुत कर पाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी इसी बात पर जोर दिया गया है कि छात्र-छात्राएं जिस क्षेत्र में बेहतर कर सकें उन्हें उसी और बढ़ावा देना चाहिए। जो उनके साथ साथ समाज और देश के हित में होगा। इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक राजेश कुमार सिंह और रविंद्र कुमार पांडे के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आप द्रोणाचार्य की भांति इन बच्चों के अंदर पांडवों का निर्माण करें। जो अपने जीवन में सत्य के पथ पर अग्रसर होते हुए अपनी कठिनाइयों का बेहतर तरीके से सामना कर सके। बच्चों की खेल में बेहतर भागीदारी हो इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी रही।

Related posts

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

jharkhandnews24

राजभवन के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा का अनशन प्रारम्भ

hansraj

2 साल की बच्ची ने कर दिया कमाल जो बड़े बड़े बच्चे नहीं बता पता है जो बता रही हैं 2साल कि बची वायरल कीर्ति कुमारी

hansraj

रजरप्पा की बेटी दिव्या पांडेय यूट्यूब से पढ़ाई कर यूपीएससी की परीक्षा में हासिल की 323 वां रैंक

hansraj

गूगल से कस्टमर केयर नंबर खोजकर डायल करना पड़ा महंगा, साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ा लिए 1.25 लाख

hansraj

दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने किया नामांकन, बाबूलाल मरांडी भी रहे मौजूद

jharkhandnews24

Leave a Comment