मार्खम कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
संवाददाता- सिकेन्दर मंडल
हजारीबाग : स्थानीय मार्खम कॉलेज में देश की आजादी के 75 वीं अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में कॉलेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने अपनी सहभागिता निभाई। काॅलेज की प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर की। ने योग दिवस पर कॉलेज के प्रोग्राम ऑफिसर बीएन सिंह ने योगा की महत्ता एवं इसके फायदे की जानकारी दी। स्वयंसेवकों की हौसला अफजाई कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ एडी सिंह ने की। इस अवसर पर योग के विभिन्न आसनों पर बतौर प्रशिक्षक के रूप में स्वयंसेवक दानिश कुमार महथा, ग्रुप लीडर सन्नी कुमार, उदेश्वर कुमार, पूर्व ग्रुप लीडर तेजवंत कुमार,प्रीति कुमारी, राजेंद्र यादव ने अपने -अपने माध्यम से आसनों की जानकारी देकर योग का आयोजन कराया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के प्राध्यापक संतोष रविदास, रंजीत कुमार दास, सहायक प्रशांत कुमार चौबे, सोनी बरियार, कॉलेज कर्मी सतल राम, शिव शंकर नायक,कल्याणी पांडेय,जितेन्द्र कुमार, स्वयंसेवकों में मुख्य रूप से प्रगति प्रेरणा, रंजय प्रसाद, अविनाश कुमार पांडेय, सुशील कुमार मोदी, शंकर कुमार, श्रवन कुमार, विकास कुमार, समेत शिक्षक, कर्मी एवं स्वयंसेवकगण उपस्थित थे।