देवघर: कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोलीबारी, पेशी पर पहुंचे कैदी को गोली मारी, जमीन पर पड़ा पिस्टल बरामद
कुमार सौरभ
शनिवार के दिन देवघर कोर्ट में दिन दहाड़े फायरिंग की घटना का मामला सामने आया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, देवघर जिले के न्यायालय परिसर में दिनदहाड़े अज्ञात युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना से पूरे कचहरी परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। फायरिंग की घटना में पेशी के लिए पहुंचे एक आरोपी को गोली मारी गई है। आरोपी कैदी की पहचान बिहार के पटना जिला के बिहटा निवासी अमित सिंह के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही देवघर के नगर थाना की पुलिस समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अपराधियों की पिस्टल घटनास्थल से मिलने की बात कही जा रही है। आपको बता दें कि सरेआम हुई घटना के बाद पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया है।