May 15, 2024
Jharkhand News24
जिला

जन वितरण प्रणाली मैं हो रही ई पोस मशीन से लेकर खाद्यान्न वितरण तक के परेशानी को दूर करने में प्रशासन विफल, लाभुकों में आक्रोश

Advertisement

जन वितरण प्रणाली मैं हो रही ई पोस मशीन से लेकर खाद्यान्न वितरण तक के परेशानी को दूर करने में प्रशासन विफल, लाभुकों में आक्रोश

पोटका/पूर्वी सिंहभूम/झारखण्ड

Advertisement

सुरेश कुमार महापात्रा की रिपोर्ट

नहीं चल रही है ई- पोस मसीन परेशान है जनता ,परेशान है दुकानदार । त्वरित समाधान करें प्रशासन , सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन करने वाले अधिकारी को दंडित कर जन वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से चालू करें।
पोटका प्रखंड में अब ई – पोस मसीन लाभुक एवं दुकानदार दोनों के लिये सरदर्द बना हुआ है। एक ओर जनता अपनी ठेकेदारी मजदूरी, खेती की मजदूरी छोड़कर तो दूसरी ओर दुकानदार यँहा वँहा मसीन लेकर टॉवर की खोंज में लिंक लाने की चक्कर में परेशान है , लेकिन इनकी शिकायत सुनने वाला कोई नहीं। किसी पंचायत में रोड जाम, कँही दुकानदार घेराव तो कँही से ब्लॉक में शिकायत पर जानबूझ कर अनसुने करने वालों को कौन सुना सकता है। एक ओर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम विजया जाधव द्वारा ससमय धोती साड़ी एवं अनाज की बितरण नहीं होने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई पर वंही किस वजह से बितरण नहीं हो पा रही है इसके बारे में मानो कोई सुनने को तैयार ही नहीं है। एक ओर लगभग पूरे पोटका में टॉवर के अभाव से लिंक फेल रहने के कारण ई- पोस मसीन में फिंगर प्रिंट्स नहीं लिया जा रहा है । वंही दूसरी ओर सरकार की स्पष्ट गाइड लाइन है की बिना ऑनलाइन का कोई भी सामान देना बर्जित है।ऐसे में करे तो दुकानदार क्या करे और भुगते तो कब तक भुगते जनता ? पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल आज शंकरदा पंचायत की लोवाडीह स्थित सोमाय माझी के दुकान में लिंक के लिये सुबह से लगी जनता की भीड़ की स्थिती एवं मसीन ना चलने की तस्वीरें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पोटका एवं जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम को भेज कर दोनों से अलग अलग दूरभाष पर बात कर बस्तु स्थिति अवगत करवाते हुये स्थिति से निपटने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अपबाद पुस्तिका में दर्ज करवा कर अविलम्ब बितरण सुनिश्चित करवाने की आग्रह किये। साथ ही श्री मंडल द्वारा मीडिया के माध्यम से जिला उपायुक्त श्रीमती जाधब से आसन्न दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुये वैकल्पिक व्यव्यस्था के तहत तत्काल अविलम्ब समस्या की समाधान करवाने की माँग कि गई है। वहीं जिला परिषद सूरज मंडल ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में अनाज वितरित नहीं होने से जिस भुखमरी एवं आर्थिक कठिनाइयों का सामना ग्रामीण कर रहे हैं क्या उससे प्रशासन या प्रतिनिधि अवगत नहीं है। कहीं अनाज एवं आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपराधिक कार्य करने के लिए बाध्य हो जाये तो ये समाज के लिए बहुत बड़ी अभिशाप होगा। अगर जल्द जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत लाभुकों को सुचारू रूप से अनाज नहीं दिया गया तो जोरदार आंदोलन करने के लिए हम बाध्य होंगे। वहीं भाजपा अनुसूचित जनजाति जमशेदपुर अनुमंडल के जिला मंत्री मनोज सरदार ने कहा खाद्य आपूर्ति विभाग अपनी मनमानी बंद करें ।लाभुकों एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के बीच भ्रम पैदा ना करें। प्रशासन जल्द गरीबों के हक मारने वाले पदाधिकारी को दंडित कर खाद्य सुरक्षा अधिनियम को सुचारू रूप से संचालित करवाएं। वितरण में अनियमितता से जहां लाभुक परेशान है वही जन वितरण प्रणाली के दुकानदार लाभुकों का अनाज लैप्स ना हो लिंक कराने के लिए परेशान हो रहे हैं। कभी 1 दिन के अंदर लिखकर आने तो कभी 2 दिन के अंदर लिंक कराने का आदेश से जन वितरण प्रणाली के दुकानदार एवं लाभुक दोनों भ्रमित हो जा रहे हैं। इतने कार्ड धारियों का लिंक की प्रक्रिया एक या 2 दिन में करना जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के लिए और संभव है लिंक के वजह से अगर किसी लाभुक को अनाज नहीं मिल पाता है तो उसके कोप का शिकार भी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को होना पड़ता है। जानकारी के अनुसार अगस्त माह का चावल जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को दी गई है पर गेहूं नहीं दी गई है जिस कारण लाभुक और दुकानदारों के बीच ताना कशी भी होती रहती है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से चावल जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नहीं दी गई है 1 लाभुक को लाभ देने के लिए महीने में दो से तीन बार लिंक कराया जा रहा है। अगर जल्द इसका समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण क्षेत्रों में विकट स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

Related posts

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को कराया गया रक्त उपलब्ध

jharkhandnews24

विहिप व बजरंग दल कि शिलाडीह पंचयात स्तरीय कमेटी की गठन. मुकेश पांडेय अध्यक्ष चुने गए

hansraj

जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट जारी

jharkhandnews24

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में नॉलेज ओलंपियाड का आयोजन 10 दिसंबर को

jharkhandnews24

रांची हिंसा की हो एनआईए जांच, जनहित याचिका पर रिपोर्ट दाखिल करने को झारखंड सरकार ने हाईकोर्ट से मांगा समय

hansraj

अब तक 24 लोगों के लिए कर चुके हैं रक्तदान पत्रकार कुमार सौरभ

hansraj

Leave a Comment