विहिप व बजरंग दल कि शिलाडीह पंचयात स्तरीय कमेटी की गठन. मुकेश पांडेय अध्यक्ष चुने गए
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शिलाडीह स्थित शिव मंदिर प्रागंण में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठक हुई। बैठक में पंचयात स्तरीय कमेटी गठन को लेकर आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव ने की संचालन जिला मंत्री प्रदीप सोनी ने किया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष अरविन्द मेहता, जिला परिषद प्रतिनिधि सीके पांडेय मौजूद थे। बैठक में सर्वसमिति से विश्व हिंदू परिषद शिलाडीह पंचयात अध्यक्ष मुकेश कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष बिंदेश्वर मंडल जुमन एवं नरेश रवानी, मंत्री संजय भुइयां, संयोजक बिनोद कुमार साव, सत्संग प्रमुख प्रदीप पांडेय, सह संयोजक दीपक पांडेय, सह मंत्री सूर्यदेव प्रजापति, मिलन प्रमुख नागेश्वर मोदी का चयन किया गया। कार्यकारी सदस्य में जागेश्वर यादव, मनोज पंडित, अभिषेक पांडेय, श्याम लाल पासवान, राज कुमार पांडेय, कुंदन सिंह,अजित मंडल, अवधकिशोर सिंह, रविन्द्र पांडेय, महेंद्र साव, धीरज साव को रखा गया है। इस अवसर पर बैठक में प्रखंड मंत्री सत्यम भारती, सुजीत मोदी, शुभम शर्मा, संदीप भुइयां, खूबलाल कुम्हार, अजय पंडित, बबलू पांडेय, महेश पंडित, इंद्रदेव रवानी, राजन चौधरी, मुरली ठाकुर, महेंद्र ठाकुर,क्षअशोक ठाकुर समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।