December 23, 2024
Jharkhand News24
जिला

रांची के 3 थाना प्रभारी लाइन हाजिर, काम में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

Advertisement

रांची के 3 थाना प्रभारी लाइन हाजिर, काम में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
संवाददाता- अंकित नाग

राँची- झारखंड की राजधानी रांची में लगातार काम में अनियमियतता बरतने वाले तीन थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है । इन तीनों पर कार्यालय मे लापरवाही के साथ भ्रष्टाचार का भी आरोप लगा है, जिसके बाद रांची एसएसपी के निर्देश पर इन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंडरा ओपी प्रभारी चिंटू कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था, जिसके बाद राजधानी में भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पंडरा ओपी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है । बताया यह भी गया की एसएसपी ने एक युवक को पंडरा ओपी के हाजत में बंद कर पीटने और डेढ़ लाख रूपया लेकर छोड़ने के आरोप के कारण पंडरा ओपी प्रभारी चिंटू कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है । इसके अलावा बुढ़मू थाना प्रभारी और बुंडू थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर किया गया है । इन दोनों थाना प्रभारी पर भी कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है, जिस कारण इन दोनों पर भी कार्रवाई हुई है । बता दें, पंडरा ओपी का नया थानेदार चंद्रशेखर कुमार को बनाया गया हैं जो पूर्व में कोतवाली थाने में एसआई के पद पर कार्यरत थे तो वहीं वहीं बुढ़मू को भी नया थानेदार दिया गया है और कमलेश राय को इसका प्रभार मिला है । वही बुंडू मे भी नए थाने दार के रूप मे विनीता कुमारी को जिम्मेवारी दी गई है । विनिता पूर्व मे रांची के सदर थाने मे एसआई के पद पर कार्यरत थी ।

Advertisement

Related posts

चुरचू प्रखंड में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का उप विकास आयुक्त ने लिया जायज़ा

jharkhandnews24

राशन कार्ड धारियों को राशन नहीं मिलने को लेकर आजसू पार्टी के देवघर जिलाध्यक्ष ने हेमंत सोरेन की महागठबंधन सरकार पर खड़ा किया सवाल 

hansraj

कांग्रेस सेवादल का स्वर्ण वर्षगांठ धूम-धाम से मनाया गया

jharkhandnews24

चुटियारो में बी.डी.जायसवाल नाॅक ऑउट फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का हुआ भव्य आगाज

jharkhandnews24

भवनाथपूर प्रमुख व उप प्रमुख व उप मुखिया निर्वाचन के लिए तिथि निर्धारित

hansraj

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस क्लब गुमला में संगोष्ठी का किया गया आयोजन

hansraj

Leave a Comment