May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

चुरचू प्रखंड में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का उप विकास आयुक्त ने लिया जायज़ा

Advertisement

चुरचू प्रखंड में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का उप विकास आयुक्त ने लिया जायज़ा

स्वास्थ्य केन्द्र, विधालय समेत मारसल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति, कजरी के उत्पाद केन्द्र का किया निरीक्षण

संवाददाता : हजारीबाग

चुरचू प्रखण्ड में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायज़ा लेने उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने आज शुक्रवार को स्थल निरीक्षण किया। डीडीसी ने सर्वप्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चरही का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अशोक राम ने डीडीसी से स्टाॅफ क्वार्टर का निर्माण, लेबर रूम की मरम्मती आदि की आवश्यकता बताई इसपर श्रीमती दीक्षित ने बताया कि उपर्युक्त कार्यों का प्राक्कलन तैयार है एवं शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके उपरांत उप विकास आयुक्त के द्वारा मारसल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति, कजरी के उत्पाद केन्द्र का निरीक्षण किया गया। समिति की महिलाओं ने सभी पदाधिकारियों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया। उप विकास आयुक्त ने साड़ी निर्माण कार्य में लगी महिलाओं को अच्छे से कार्य करने की सलाह दी। समिति के सदस्यों ने डीडीसी से उनके द्वारा बनाये जा रहे साड़ियों के लिए बाजार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले के हस्तशिल्प उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए 15 अगस्त को झील परिसर में जिला प्रशासन हजारीबाग के द्वारा एक दिवसीय हस्तशिल्प मेला लगाने का प्रस्ताव है। उसमें कजरी काॅटन का स्टाॅल भी लगाया जायेगा। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, चरही पहुंचकर विशेष प्रमण्डल के द्वारा अतिरिक्त वर्ग कक्ष, चाहरदिवारी, पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में प्रयोग में लाये जा रहे सामग्रियों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर उपस्थित सहायक अभियंता तथा संवेदक को कार्य में कोताही न बरतने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश देते हुए कार्य में ढुलमुल रवैए पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। निरीक्षण के अगले क्रम में उप विकास आयुक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,दासोखाप पहुंची। स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को केन्द्र में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सकीय उपकरणों की कमी के विषय में डीडीसी को अवगत कराया। इसपर उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित कर यथासंभव आधारभूत उपकरणों की कमी को दूर करने को कहा। उन्होंने साफ-सफाई के संबंध में ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर महीने में एक दिन स्वच्छता अभियान चलाने की बात कही। उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की व्यवस्था को बेहतर करने हेतु चिकित्सकों की उपस्थिति, भवनों की उपलब्धता एवं योजनाओं के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की निगरानी के लिए लगातार क्षेत्रभ्रमण किया जा रहा है।

Advertisement

Related posts

वेल्स क्रिकेट मैदान में देव परिवार द्वारा प्रायोजित स्व. नरेश देव एवं स्व. सुशीला देव ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट 2022-23 का हुआ उद्घाटन

hansraj

ब्राउन शुगर के साथ राजा कॉलोनी निवासी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

jharkhandnews24

आईसेक्ट विश्वविद्यालय परिसर में किया गया पौधारोपण

jharkhandnews24

झारखंड में कटी चाइनीज मांझे की डोर, उपयोग-बिक्री पर प्रतिबंध

jharkhandnews24

पूर्व विधायक राजकुमार यादव के पहल 25 kb का लगा ट्रांसफार्मर, मुखिया प्रियंका देवी ने किया ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन

hansraj

मुआवजा व जन समस्याओं को लेकर विधायक ने राजकेशरी कंपनी के प्लांट गेट में जड़ा ताला

hansraj

Leave a Comment