मुआवजा व जन समस्याओं को लेकर विधायक ने राजकेशरी कंपनी के प्लांट गेट में जड़ा ताला
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। जीटी रोड सिक्सलेन चौडीकरण निर्माण करा रही राजकेशरी कंपनी की लापरवाही एवं अन्य जनसमस्याओं को लेकर विधायक अमित कुमार यादव ने गेट पर ताला जड़ दिया। विधायक ने ग्राम कोषमा स्थित राजकेशरी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के प्लांट गेट में बुधवार को ताला बंदकर बैठ गये। विधायक ने कहा कि कंपनी की लापरवाही के कारण अबतक दर्जनों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। सुरक्षा मानक को धता बताते हुए राजकेशरी कंपनी काम कर रही है। बरकट्ठा में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य वर्षों से बंद पडा है। रोड के किनारे पर गड्ढा खोदकर छोड दिया गया है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। विधायक़ ने कहा की कंपनी की लापरवाही के कारण बिते वर्ष 21 अक्टूबर माह में गोरहर के समीप जीटी रोड़ पर कपका के दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके बाद कंपनी ने सहयोग करने की बात कहकर अबतक आश्रित परिवार को मुआवजा नहीं दिया। कंपनी के अधिकारी कृष्ण मोहन शुक्ला ने लोगों को आश्वासन दिया की आपकी बात को वरीय अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा। मौके पर बरकट्ठा जिप सदस्य कुमकुम देवी, मुखिया कमल प्रसाद, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, सुरेन्द्र नायक, महादेव यादव, रीतलाल प्रसाद, महेंद्र प्रसाद,पवन कुमार, राजकुमार यादव, दिलीप प्रसाद,बसंत राम, रामजी मंडल, बीरु मेहता, विजय मोदी, श्रीकांत पांडेय, सीताराम प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।